अब शुकवारो बाई को किसी से पैसे मांगने की नहीं पड़ती जरूरत

अपनी जरूरतों के लिए महतारी वंदन योजना की राशि आती है काम

कोरबा 20 दिसम्बर 2024/ विकासखण्ड कोरबा अंतर्गत ग्राम बगदरीडाँड़ की लगभग 55 वर्षीय शुकवारो बाई को कुछ माह पहले तक अपनी छोटी-छोटी जरूरतों की पूर्ति के लिए कुछ लोगों से उधार में पैसे मांगने की आवश्यकता पड़ती थी। कई बार बहुत जरूरी काम के लिए उन्हें किसी से पैसा मिल जाता कई बार नहीं मिलता. .कुछ रूपए के लिए उन्हें लंबा इंतजार भी करना पड़ता था। अब जबकि महतारी वंदन योजना से हर महीने खाते में एक हजार रूपए समय पर मिल जाते हैं तो वनांचल में रहने वाली शुकवारो बाई को किसी के आगे रूपए के लिए हाथ फैलाने जैसी नौबत नहीं आती है। घर के पास ही झाड़ू बनाने में व्यस्त ग्राम बगदरीडाँड़ की शुकवारो बाई ने बताया कि वह जंगल में निवास करती है। यहाँ वनोपज पर निर्भर रहना पड़ता है। उम्र के साथ ही उन्हें काम करने में परेशानी होती है, वह किसी तरह छोटे-मोटे घरेलू काम कर लेती है। उन्होंने बताया कि विगत माह महतारी वंदन योजना से प्राप्त राशि का आहरण किया है। इस राशि का उपयोग घर में आवश्यक कार्यों के लिए किया है।
उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू किए जाने के बाद जंगल क्षेत्र में निवास करने वाली हम जैसी महिलाओं के लिए यह वरदान साबित हो रही है। हर महीने खाते में 01 हजार की राशि प्राप्त हो जाती है, इससे छोटी-मोटी जरूरतें हम पूरी कर लेते हैं। उन्होंने महतारी वंदन योजना लागू किए जाने से ग्रामीण क्षेत्र की गरीब और जरूरतमंद महिलाओं को लाभ मिलने और जरूरत के समय किसी के आगे पैसे के लिए हाथ फैलाने जैसी नौबत नहीं आती। शुकवारो बाई ने बताया कि पति दुरूप सिंह खेती-किसानी का काम करते है। चूंकि इस क्षेत्र में पानी की समस्या है इसलिए धान का उत्पादन बहुत ज्यादा नहीं होता है। उन्होंने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय सरकार के प्रति आभार भी प्रकट किया।

  • Related Posts

    ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए पंजीयन की तारीख बढ़ी

    31 जनवरी तक किए जा सकेंगे ऑनलाइन आवेदन रायपुर 30 दिसंबर 2024। रायपुर जिले में संचालित शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन…

    बोर्ड परीक्षा के परिणाम में श्रेष्ठ प्रदर्शन करें शिक्षा विभागः कलेक्टर अजीत वसंत

    पढाई में कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देवें शिक्षक सभी शिक्षको को 90प्रतिशत से अधिक परीक्षा परिणाम लाने का प्रयास करने के दिए निर्देश कोरबा 30 दिसंबर 2024/ कलेक्टर श्री…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *