Friday, July 26

पेयजल व्यवस्था दूरस्थ करने अधिकारियों को दी समझाईश

कलेक्टर ने ली समय-सीमा की बैठक

बीजापुर । कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय ने समय-सीमा की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनुकम्पा नियुक्ति सम्बन्धित जानकारी तत्काल प्रदाय करने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान अनुकम्पा नियुक्त लाभार्थियों के लिए यदि नौकरी नहीं करना चाहते हो तो एक मुश्त राशि 15 लाख रुपए प्राप्त कर सकते हैं यह केवल तृतीय और चतुर्थ वर्ग के अनुकम्पा नियुक्त लाभार्थी के लिए लागु है की जानकारी श्री पाण्डेय ने साझा किया। वहीं जिले में ग्रीष्मकालीन पेयजल व्यवस्था को दूरस्थ करने, सोलर ड्यूल पम्पों तथा हैण्डपम्पों का समुचित संधारण करने सहित जल प्रदाय योजनाओं का सूचारू संचालन करने एवं जरूरत के अनुरूप सोलर ड्यूल पम्पों, हैण्डपम्पों का सुधार करने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए। वहीं स्कूल शिक्षा विभाग को समर कैम्प से संबंधित जानकारी पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। प्रायः निरीक्षण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता केन्द्र में अनुपस्थित रहते हैं आगामी निरीक्षण में अनुपस्थित पाये जाने पर डीपीओ पर कार्यवाई कि जाएगी तथा आंगनबाड़ी, स्कूल में खाना बनाने वाले रसाईयों का आई डी कार्ड बनाने तथा साफ सुथरा कपड़ा पहनने, नाखुन सहित साफ-सुथरा रखने कहा गया। वहीं खाद्य बीज से संबंधित अधिकारी को दुकानें में निर्धारित दर से अधिक दर पर बेचते पाये जाने पर छापा मार कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री हेमंत रमेश नंदनवार, डीएफओ श्री रामाकृष्णा वाय, उप निर्देशक इन्द्रावती श्री संदीप बल्गा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रमेश निषाद, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री केएस मसराम, संयुक्त कलेक्टर श्री कैलाश वर्मा, एसडीएम श्री जागेश्वर कौशल, डिप्टी कलेक्टर श्री नारायण प्रसाद गवेल, विकास सर्वे, दिलीप उईके, उत्तम सिंह पंचारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री बीआर पुजारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *