
विकासखंड और ग्राम पंचायत में चलाया गया स्वच्छता अभियान
जशपुरनगर 02 अक्टूबर 2024/गांधी जयंती के अवसर पर जिला में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल मार्गदर्शन और जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार के दिशा निर्देश में आज कलेक्ट्रेट और जिला पंचायत परिसर में अधिकारीयों और कर्मचारियों ने परिसर की साफ-सफाई की इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास राव मस्के, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिओम द्विवेदी और अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
इसके साथ ही जिले के सभी विकासखंड और ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य अभियान चलाया और लोगों को अपने घर के आसपास नियमित साफ-सफाई करने के लिए प्रेरित किया गया है।