Wednesday, October 16

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य को किया गया सम्मानित

धमतरी 15 अगस्त 2024/स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि विधायक कुरूद श्री अजय चन्द्राकर द्वारा जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों और अन्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से ग्राम पंचायत परसतराई के सरपंच श्री परमानंद आडिल, पंचायत सचिव लीलर एवं मुड़पार श्री राममिलन ध्रुव, रोजगार सहायक अमलीडीह श्री पवन कुमार साहू, बैंक मित्र अर्जुनी श्रीमती कामिनी विश्वकर्मा, अरौद श्रीमती चन्द्रिका सोरदेय, सरपंच ग्राम पंचायत कोर्रा श्री चोवाराम साहू और रिसोर्स पर्सन कोर्रा शामिल हैं।

 

इसी तरह जिला पंचायत धमतरी से सहायक अभियंता श्री मोनेश साहू, रोजगार सहायक कौहाबाहरा सुश्री देवकी मरकाम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से हैण्डपम्प तकनीशियन श्री यशवतं पाण्डे, हेल्पर श्री महेश्वर ध्रुव, अप्रेंटिस श्री ऋषभ जैन को सम्मानित किया गया। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग से राजस्व निरीक्षक श्री दीपचंद भारती, पटवारी कुकरेल श्री विरेन्द्र कुमार कुंजाम, राजस्व विभाग से सहायक ग्रेड 03 श्रीमती लीना ध्रुव, भृत्य श्री चुनुराम गजेन्द्र, श्री चैनसिंह कुर्रे, डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री देवकांत देवांगन, कोटवार पोटियाडीह श्री भूषण नागरची, सोनेवारा श्री कोमल मानिकपुरी, आयुष विभाग से विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.सरिता पचौरी, डॉ.अवध पचौरी, नगर सेना एवं अग्निशमन विभाग से सैनिक श्री अनिल कुमार, फायरमेन श्री नंदकुमार निषाद, श्री नोहर यादव, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग से सफाई कर्मचारी श्री सुभाष कुमार साहू, स्वच्छता दीदी श्रीमती तीजन वर्मा, शिक्षा विभाग से सहायक शिक्षक एलबी श्री सरोज कुमार नेताम, प्रीति शांडिल्य, शिक्षक एलबी श्री भुवन प्रसाद सोरी, सहायक ग्रेड 03 श्री अमन जाचक को सम्मानित किया गया।
लोक निर्माण विभाग से सहायक अभियंता श्री मनीष साहू, उप अभियंता श्री हेश्वंत बघेल, महिला एवं बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती हशमीत कौर, वन विभाग से सर्किल फॉरेस्ट ऑफिसर श्री उमेश कुमार सिंह, बीट फॉरेस्ट ऑफिसर श्री राकेश कुमार ध्रुव, श्री कुलेश्वर प्रसाद बघेल का सम्मान मुख्य अतिथि के हाथों किया गया। इसी तरह पुलिस विभाग से उप निरीक्षक श्री चंद्रकांत साहू, सहायक उप निरीक्षक श्री पुष्पानंद ध्रुव, श्रीमती संतोषी नेताम, श्री संजीव मालेकर, प्रधान आरक्षक श्री देवेन्द्र राजपूत, आरक्षक श्री युवराज कुंवर, श्री विरेन्द्र कुंजाम, श्री मूलचंद नेताम, श्री झमेल राजपूत, श्री छविलाल सूर्यवंशी, श्री सत्यनारायण नेताम, श्री मुकेश मिश्रा, उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व के वनरक्षक श्री ओमप्रकाश राव, वनपाल श्री महेन्द्र सिंह चौहान, स्वास्थ्य विभाग से जिला कार्यक्रम सलाहकार डॉ.श्रीकांत चन्द्राकर और चिकित्सा अधिकारी डॉ.श्रेया कटारिया सहित सामुदायिक वन संसाधन एवं प्रबंधन समिति मटियाबाहरा का सम्मान मुख्य समारोह में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *