मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर शासकीय महाविद्यालय तपकरा में बिजली आपूर्ति पुनः हुई बहाल

महाविद्यालय के कर्मचारी और छात्रों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
जशपुरनगर 18 नवंबर 2024/मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर शासकीय महाविद्यालय तपकरा में बिजली व्यवस्था पुनः दुरुस्त हो गई है। महाविद्यालय के  प्राचार्य ने कैंप कार्यालय में आवेदन देकर बताया कि महाविद्यालय परिसर में विद्युत आपूर्ति बाधित है। उन्होंने महाविद्यालयीन गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन और विद्यार्थियों को  परेशानी ना हो इसके लिए इसे ठीक करने की मांग की। कैंप कार्यालय की त्वरित पहल से महाविद्यालय में बिजली आपूर्ति पुनः बहाल हो गई है। इसके लिए महाविद्यालय के कर्मचारी और छात्रों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त किया है।
    मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर बगिया में खोले गए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में लोगों की मांगों और समस्याओं के सामाधान का क्रम सतत रूप से जारी है। कैंप कार्यालय के निर्देश पर समस्या आने पर तत्काल ट्रांसफार्मर लगाने, ग्रिप चेंज, लाईन सुधारने का कार्य किया जा रहा है। इससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है। जशपुर हाथी विचरण क्षेत्र होने की वजह से मुख्यमंत्री श्री साय के द्वारा बिजली  व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।
  • Related Posts

    कलेक्टर ने जिला संग्रहालय का किया निरीक्षण

    संग्रहालय का उन्नयन कर उससे युवाओं को जोड़ने दिए निर्देश जशपुरनगर । कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला संग्रहालय एवं स्नेह भवन का निरीक्षण किया।…

    सड़क निर्माण के समय डायवर्सन संकेतकों के ना लगाने पर ठेकेदारों पर होगी कार्यवाही

    हेलमेट एवं सीट बेल्ट पहनकर शासकीय कर्मचारियों को कार्यालय में आने हेतु कलेक्टर ने दिए निर्देश जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई सम्पन्न लर्निंग लायसेंस निर्माण हेतु कॉलेजों में…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *