कलेक्टर के निर्देश पर अमल : सीएचसी मगरलोड में हो रहे सुरक्षित सिजेरियन प्रसव

*उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं का हुआ सीएचसी में सुरक्षित प्रसव*

धमतरी 07 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने जिले के दूरस्थ क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं का सिजेरियन ऑपरेशन से सुरक्षित प्रसव कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने इन स्वास्थ्य केन्द्रों में सभी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी निर्देशित किया है। कलेक्टर के निर्देश पर अमल करते हुए सीएचसी मगरलोड में आज उच्च जोखिम दो गर्भवती महिलाओं का ऑपरेशन से सुरक्षित प्रसव कराया गया। इनमें ग्राम कुण्डेल की श्रीमती भानमती यादव और मगरलोड की श्रीमती नंदनी सिन्हा है। श्रीमती भानमती यादव का छः साल के बाद प्रथम प्रसव हुआ है। उन्हें ओलिगो हाइड्रो मिनास अर्थात गर्भ में पानी की कमी होने के कारण ऑपरेशन कर सुरक्षित प्रसव किया गया, बच्चे का वजन तीन किलोग्राम का है और जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है। वहीं श्रीमती नंदनी सिन्हा का प्रसव समय आने के बाद भी सामान्य प्रसव नहीं हो पा रहा था और म्यूकोनियम पास हो गया था, जिससे बच्चा खतरे की स्थिति में था। इनका भी ऑपरेशन कर सुरक्षित प्रसव किया गया, बच्चा 2.6 किलोग्राम का है और जच्च-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.यू.एल.कौशिक ने बताया कि दोनों उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की सूचना खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. शारदा ठाकुर द्वारा उन्हें दी गई। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जिला से एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट डॉ.टी.आर. ध्रुव को लेकर मगरलोड सीएचसी पहुंचे, जहां पहले से ही ऑपरेशन की तैयारी में मगरलोड के डॉ. महेश शर्मा थे। एनेस्थीसिया स्पेशलिस्ट डॉ ध्रुव के पहुंचते ही ऑपरेशन की गई। इससे पहले चार अप्रैल को हुए सीजेरियन प्रसव वाले जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की जानकारी डॉ.कौशिक द्वारा वार्ड में जाकर ली गई, जहां मां और बच्चा दोनों स्वस्थ है। सीएमएचओ ने सामान्य खानपान, स्वच्छता संबंधी सलाह माता को दिया। गर्मी को देखते हुए वार्ड में कूलर, पंखा, एडजास्ट को व्यवस्थित करने और साफ-सफाई पर ध्यान देने के निर्देश खण्ड चिकित्सा अधिकारी को दिए।

  • Related Posts

    बिहान की महिलाओं को लोन के माध्यम से व्यवसाय करने किया प्रेरित

    *शासकीय उद्यान रोपणी का अवलोकन कर जाहिर की प्रसन्नता* धमतरी 13 अप्रैल 2025/कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने आज धमतरी के ग्राम पंचायत बेंद्रा नवागांव, भटगांव और सोरम का औचक निरीक्षण…

    सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई जाएगी डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती

    *राज्य भर में आयोजित होंगे विशेष कार्यक्रम* रायपुर 14 अप्रैल 2025/छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    थाना अभनपुर के द्वारा फर्जी माईनिग अफसर बनकर अवैध वसूली करने वाले को गिरफ्तार कर ज्युडिसिय रिमांड पर भेजा गया ।

    थाना अभनपुर के द्वारा फर्जी माईनिग अफसर बनकर अवैध वसूली करने वाले को गिरफ्तार कर ज्युडिसिय रिमांड पर भेजा गया ।

    देर रात ड्रंक एंड ड्राइव कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध रायपुर पुलिस की अभियान कार्यवाही लगातार जारी

    देर रात ड्रंक एंड ड्राइव कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध रायपुर पुलिस की अभियान कार्यवाही लगातार जारी

    14.29 ग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिट्टा के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

    14.29 ग्राम  प्रतिबंधित मादक पदार्थ चिट्टा  के साथ 02 आरोपी गिरफ्तार

    थाना सिविल लाईन क्षेत्र से 02 नग दोपहिया वाहन चोरी करने वाला आरोपी बसंत साहू गिरफ्तार

    थाना सिविल लाईन क्षेत्र से 02 नग दोपहिया वाहन चोरी करने वाला आरोपी बसंत साहू गिरफ्तार