रायपुर: राजधानी रायपुर में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन चाकूबाजी की घटना सामने आ रही हैं। वहीं एक बार फिर राजधानी की एक्सप्रेस-वे खून से सनी। बदमाशों ने चाकू मारकर मोबाइल की लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया था, जिसका इलाज के दौरान मौत हो गई। मामले में पुलिस ने 5 संदेहियों को हिरासत में लिया है।
एक्सप्रेस-वे पर सीसीटीवी नहीं होने से पुलिस को बड़ा चेलेंज झेलना पड़ रहा था। घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र की है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले खम्हारडीह थाना इलाके के शंकर नगर स्थित एक्सप्रेस-वे में हत्या और लूट की वारदात हुई थी। एक्सप्रेस-वे सड़क अपराधियों के लिए आसान टारगेट बन गया है। रात में ना स्ट्रीट लाइट, ना सीसीटीवी और ना ही पुलिस की नाईट गश्त है। इस कारण अपराधी राजधानी में बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं।