
मयाली नेचर कैंप देवबोरा तथा मयाली ग्राम के बीच में स्थित है। यह स्थान पारिवारिक सदस्यों तथा मित्रों के साथ, जो साहसिक कार्य पसंद करते हैं उनके लिये लंबी दूरी की पैदल यात्रा के लिए भी उपयुक्त स्थल है। वर्तमान में मयाली नेचर कैम्प में ऑनलाइन गेट मनी सुविधा प्रारंभ की गई है। आम जनमानस से अपील किया जाता है कि अधिक से अधिक संख्या में ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठाएं।








