महासमुंद । संचालक कोष लेखा एवं पेंशन छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशन पर बुधवार को जिला कोषालय अधिकारी कक्ष में जी.पी.एफ ऋणात्मक शेष प्रकरणों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित हुआ। उक्त बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री मोहन राव सावंत, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री संजय कुमार चौधरी एवं समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मौजूद थे। जिसमें जी.पी.एफ. ऋणात्मक शेष प्रकरणों में वसूली की कार्यवाही यथाशीघ्र पूर्ण करने तथा प्रकरण के समय कार्यरत तत्कालीन अधिकारी-कर्मचारियों का विवरण तैयार कर तीन दिवस के भीतर जिला कोषालय महासमुन्द को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में आगामी 05 माह में सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरणों पर वित्त निर्देश के तहत कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिससे शासन के मंशानुरूप सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को सेवा के अंतिम दिवस में आभार आपकी सेवाओं का ऑनलाईन पोर्टल द्वारा जारी जी.पी.ओ. एवं पी.पी.ओ. की प्रति प्रदान किया करते हुए ससम्मान विदाई किया जा सके।
महालेखाकार छ.ग. रायपुर द्वारा जारी जी.पी.एफ. अंतिम भुगतान के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए, पेंशन प्रकरण व जी.पी.एफ. अंतिम भुगतान प्रकरण प्राप्त होने पर तत्काल भुगतान की कार्यवाही पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिले के अन्य विभागों के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को उक्त संबंध में निर्देश जारी किया गया है।