बेमेतरा 02 दिसम्बर 2022-जिले में समग्र शिक्षा के समावेशी शिक्षा अंतर्गत कक्षा पहली से 12वीं तक के शिक्षकों को वातावरण निर्माण प्रशिक्षण (समावेशी शिक्षा की अवधारणा, ब्रेल एवं सांकेतिक भाषा से परिचित कराने हेतु) कक्षा पहली से 8वीं तक के शिक्षकों का 21 नवम्बर से 30 नवम्बर तक 10 दिवसीय एवं कक्षा 9वीं से 12वीं तक के शिक्षकों का 21 नवम्बर 2022 को 01 दिवसीय जिला स्तरीय आवासीय प्रशिक्षण संपूर्ण आवासीय व्यवस्था के साथ किया गया। कार्यशाला का आयोजन कलेक्टर एवं जिला मिशन संचालक के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक के मार्गदर्शन में सिंघरौर कुर्मी भवन दुर्ग रोड बेमेतरा में आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण का शुभारंभ माता सरस्वती की छायाचित्र का पूजा अर्चना कर किया गया। कार्यशाला में श्रीमती रेणुका चौबे, श्रीमती रजनी देवांगन, श्रीमती सरिता सतनामी, सुश्री गंगा प्रसाद एवं श्री चंद्रकांत वर्मा मास्टर ट्रेनर्स बीआरपी समावेशी शिक्षा द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। सांकेतिक भाषा, ब्रेल लिपि, श्रवण बाधित, दृष्टि बाधित, वाणी बाधित बच्चों के शिक्षा में आ रही भाषाई एवं संप्रेक्षण बाधाओं को कक्षा प्रबंधन शिक्षण सामग्री से संबंधित समस्या का निवारण किया जा रहा है। उन्हे नवाचार के माध्यम से शिक्षित करने इस जिला स्तरीय कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया जा रहा है। प्रशिक्षण आवासीय होने के कारण प्रशिक्षण केन्द्र में आवास एवं भोजन की व्यवस्था विभाग द्वारा किया गया है। प्रशिक्षण में प्रतिदिन 80 शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं चारो विकासखण्ड के बीआरपी समावेशी शिक्षा मास्टर ट्रेनर्स सम्मिलित हुए।