Saturday, July 27

स्वीप गुड मॉर्निंग महासमुंद का आयोजन, स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां व खेल प्रतियोगिता का आयोजन

महासमुंद 06 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रभात मलिक के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री एस. आलोक एवं सहायक नोडल श्री रेखराज शर्मा के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं। जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद के द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से मिनी स्टेडियम महासमुंद में शनिवार 6 अप्रैल को स्वीप गुड मॉर्निंग महासमुंद के तहत बास्केटबाल, वॉलीबॉल, फुटबॉल, क्रिक्रेट, नेटबॉल, संखली, रस्सा कसी, एथलेटिक्स, कराते, योगा, जुंबा डांस आदि का आयोजन किया गया।
उपस्थित प्रतिभागियों ने जिले में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को *वोट ज़रूर करें* मानव श्रृंखला बनाकर एवं नारे के साथ मतदान का संदेश दिया।
 आयोजन को सफल बनाने में जिला प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी, पुलिस, वन, शिक्षा, समाज कल्याण, नगर पालिका परिषद, खेल एवं युवा कल्याण, आईटीआई, डाइट कॉलेज, पीजी कॉलेज, नव किरण, फिजिकल ट्रेनर्स, हिट होप योगा जुंबा, सत्यम योग, कराते क्लॉस, खेल संघ, नेहरू युवा केंद्र, विभिन्न विद्यालय/महाविद्यालय व नागरिक शामिल हुए। आयोजन में महिला एवं पुरुष कुल 870 प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया व स्वयं मतदान करने और लोगों को मतदान करने का संदेश दिया। आयोजन में स्वीप जिला नोडल अधिकारी श्री एस. आलोक ने लोगों को मतदान करने के साथ, सब मिलकर नागरिकों को जागरूक करने कहा। इस अवसर पर स्वीप सहायक नोडल श्री रेखराज शर्मा, खेल अधिकारी श्री मनोज धृतलहरे, नगर पालिका अधिकारी श्री टॉमसन रात्रे, श्री हिरेंद्र साहू, श्री सेवन दास, श्री अंजनी साहू, श्री नीलम सिंहा, श्री ईश्वर चंद्राकर, श्री टेक राम सेन,  चारू लता गजपाल, श्री हितेश यादव, श्री एवन साहू आदि का सहयोग रहा। प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान विजेता जोशी, द्वितीय सुरेखा ध्रुव, अनिशा मिंज रहीं, संखली प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों में प्रियांशु साहू, विजेता, राधिका दिवान, प्रीति, रूखमणी ठाकुर, तिलेश्वरी, सुरेखा रहीं। गोला फेंक में प्रथम स्थान वर्षा सोनटके, द्वितीय प्रीति, तृतीय कामिनी ध्रुव को प्राप्त हुआ।
जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में खेल एवं युवा कल्याण द्वारा जिले में स्वीप अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियां आयोजित किया जा रहा हैं। जिसमें स्लोगन, मिनी स्टेडियम में दीवाल लेखन व चित्रकला, स्वीप बास्केटबाल प्रतियोगिता, अन्य खेल गतिविधियां आयोजित किया गया। 13 अप्रैल शनिवार को मिनी स्टेडियम महासमुंद में स्वीप गुड मार्निंग महासमुंद का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न विभागों एवं संस्था के अधिकारी कर्मचारियों, खिलाड़ियों, नागरिकों को शामिल होने अपील किया हैं। 13 अप्रैल को स्वीप क्रिक्रेट टूर्नामेंट में पैरा स्पोर्ट्स खेल व्हीलचेयर क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य की राष्ट्रीय क्रिक्रेट खिलाड़ी शामिल होकर जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को 26 अप्रैल को शतप्रतिशत मतदान कर जिले का प्रतिशत बढ़ाने संदेश देगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *