उत्तर बस्तर कांकेर 13 जनवरी 2023 ः-कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत् जिला एवं पुलिस प्रषासन द्वारा जिले के विभिन्न ग्रामों में संवाद एवं समाधान षिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम पोडगांव एवं मासबरस में अंतागढ़़ एसडीएम श्री के.एस. पैकरा तथा एसडीओपी अमर सिदार की उपस्थिति में संवाद एवं समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों से रूबरू चर्चा कर समस्याओं की जानकारी ली गई एवं उनका निराकरण किया गया। इस अवसर पर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं सहित साइबर अपराध, बाल अपराध, महिलाओं से सम्बंधित अपराध तथा स्कूली छात्राओं को गुड टच-बैड टच की जानकारी दी गई। पुलिस विभाग द्वारा यातायात के नियमों के संबंध में बताया गया। इस अवसर पर तहसीलदार अंतागढ़ आर.के. बंजारे, महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी जागेश्वर पर्ते तथा जनपद सीईओ नीलम उइके सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे।