रायपुर. राज्य शासन के कृषि विभाग और इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में 14 से 18 अक्टूबर तक अंतरराष्ट्रीय कृषि मड़ई ‘एग्री कार्निवाल 2022’ का आयोजन किया जा रहा है. इस संबंध में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल 10 अक्टूबर को दोपहर 1.00 बजे प्रेसवार्ता को सम्बोधित करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में आयोजित किया जाएगा.