Friday, March 29

‘हमर लक्ष्य अभियान’ मेधावी विद्यार्थियों के लिए अभिप्रेरणा कार्यशाला

उत्तर बस्तर कांकेर 04 जनवरी 2023 :-जिला प्रशासन द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बेहतर रिजल्ट सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं, इसके लिए ’’हमर लक्ष्य अभियान’’ प्रारंभ किया गया है। मेरिट में आने योग्य छात्र-छात्राओं के लिए मोटिवेशनल क्लास तथा कम अच्छे विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त क्लास लगाये जा रहे हैं। मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए चारामा विकासखण्ड मुख्यालय में मंगलवार को अभिप्रेरणा कार्यशाला का आयोजन किया गया था, जिसमें कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थी शामिल हुए, इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत करें तथा हमेशा खुश रह कर पढ़ाई करें। यह ध्यान रखें कि पढ़ाई आप स्वयं के बेहतर भविष्य के लिए कर रहे हैं, इसलिए अपना सर्वोत्तम मेहनत करें। पढ़ाये गये कोर्स का बार-बार रिविजन करें। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कोई भी विषय खराब नहीं होता, अपने रूचिकर विषय में अच्छी पढ़ाई करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं। गणित विषय में 12वीं की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को जेईई की परीक्षा में शामिल होने का सुझाव भी उनके द्वारा दिया गया। पढ़ाई के लिए टाईम मैंनेजमेंट के संबंध में अपने अनुभव को भी विद्यार्थियों से साझा किये, साथ ही सभी विद्यार्थियों को 06 से 07 घण्टा सोने की समझाईश भी दी। विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि ’’कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं और हारा वही जो लड़ा नहीं।’’ सभी विद्यार्थियों को कलेक्टर ने समझाईश देते हुए कहा कि स्कूल में शिक्षकों के द्वारा जो पढ़ाया जाता है, उसे घर में आकर जरूर रिविजन करें और बार-बार रिविजन करें। कार्यशाला में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, एसडीएम चारामा राकेश गोलछा और जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *