उत्तर बस्तर कांकेर 30 दिसम्बर 2022ः-देखरेख संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को पारिवारिक वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में जिला बाल संरक्षण अधिकारी एवं सेंटर फॉर एक्सीलेंस के डिस्ट्रिक काडिनेटर रमेश दास के द्वारा अल्पकालीन तथा आवश्यकता के अनुसार अस्थायी देखरेख एवं संरक्षण हेतु पोषण देखरेख फास्टर केयर के सिद्धान्त, प्रकार, पात्र बालक, फास्टर केयर परिवार की अर्हताएं, फास्टर केयर हेतु उपयुक्त सुविधाएं की अर्हताएॅ एवं उनके कर्तव्य के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी हरिकीर्तन राठौर सहित समस्त परियोजना अधिकारी एवं सुपरवाईजर उपस्थित थे।
महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय, महानदी भवन में कैबिनेट की बैठक शुरू।