Thursday, October 17

राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी, पश्चिम भारत विज्ञान मेला एवं विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस पर प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक लिया हिस्सा

अम्बिकापुर 16 अक्टूबर 2024/ राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी, पश्चिम भारत विज्ञान मेला एवं विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता 2024-25 के आयोजन के द्वितीय दिवस पर बुधवार को प्रश्न मंच (विद्यार्थी) की प्रतियोगिता संपन्न कराई गयी। जिसके अंतर्गत 09 जोन की 17 टीमों के बीच स्क्रीनिंग टेस्ट लिखित परीक्षा के रूप में आयोजित कर अधिकतम अंक प्राप्त करने वाली प्रदेश की 6 टीमों सरगुजा, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर, कवर्धा एवं रायपुर के टीमों के चयन उपरांत प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सरगुजा जोन के प्रतिभागी निलेश यादव एवं श्वेता पाल सेजेस केशवपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान दुर्ग जोन की छात्रा सीमा साव एवं अंजली सेन शा.उ.मा.वि.वैशालीनगर तथा तृतीय स्थान पर परमेश्वरी साहू, बबलु पटेल सेजेस बोडला की जोड़ी ने अपना स्थान बनाने में सफल रही। प्रश्न मंच के इस आयोजन में श्रीमती रूमी घोष प्राचार्य शा.उ.मा.वि.केदारपुर, मनीष मुखर्जी, अनिल विश्वकर्मा, विकास बेक, चन्द्रभूषण गुप्ता, पोषक बेहरा की भूमिका निर्णायक के रूप में रही।

राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के द्वितीय दिवस विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता में मानव जाति के लाभ के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी आधारित विषय खाद्य एवं स्वच्छता, संचार एवं परिवहन, प्राकृतिक खेती, आपदा प्रबंधन, मेथमेटिकल एवं कम्प्युटिंग मॉडलिंग, संसाधन प्रबंधन एवं अपशिष्ट प्रबंधन जैसे विषय वस्तु पर आधारित विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता 09 जोनों की बीच संपन्न की गयी।  जिसमें कांकेर जोन को प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान अम्बिकापुर एवं तृतीय स्थान बिलासपुर जोन को प्राप्त हुआ। विज्ञान नाटिका प्रतियोगिता की प्रभारी श्रीमती लीना थॉमस प्राचार्य सेजेस सोहगा, निर्णायक मंडल में डॉ. दीपक सिंह सहा.प्राध्यापक शा.राजीव गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर, पी.एस.मल्तियार, कृष्णानंद तिवारी एवं मार्गदर्शक शिक्षक आकाश गिरी गोस्वामी, श्रीमती सुनीता मिश्रा एवं सुश्री माण्डवी वर्मा के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता संपन्न की गयी। इसी प्रकार पश्चिम भारत विज्ञान मेला के अंतर्गत 81 मॉडल एवं बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी के  अंतर्गत 143 विज्ञान के मॉडलों का अवलोकन एवं निरीक्षण निर्णायक मण्डलों द्वारा किया जा रहा है। इन मॉडलों का प्रदर्शन 17 अक्टूबर 2024 तक सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाषनगर के सभागार में किया गया है। जिसके अवलोकन हेतु स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं को निर्धारित समय अवधि में अवसर प्रदान किया गया है। इस तारतम्य में बुधवार को शास.उ.मा.वि.भगवानपुर, शा.उ.मा.वि.सरगंवा एवं सेजेस केशवपुर के छात्र-छात्राओं ने  विज्ञान मॉडलों का अवलोकन किया तथा विज्ञान से संबंधित ज्ञानवर्धक जानकारी प्राप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *