ठाकरे जी की तपस्या के बल पर खड़ा हुआ है पार्टी का विशाल संगठन: शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री ने प्रदेश कार्यालय में स्व. ठाकरे जी, स्व.पटवा जी, स्व.अरुण जेटली को दी श्रद्धांजलि

भोपाल। स्व. ठाकरे जी के बताए मार्ग पर चलकर ही आज मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का संगठन तैयार हुआ है, जिसकी प्रशंसा पूरे देश में की जाती है। ठाकरे जी हमारे प्रेरणापुंज हैं। वहीं, पटवा जी ने भी पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कड़ा परिश्रम किया। आज हम दोनों ही नेताओं के बताए मार्ग पर चलते रहने का संकल्प लेते हैं। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने बुधवार को स्व. कुशाभाऊ ठाकरे एवं स्व. सुंदरलाल पटवा को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कही। प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ दिवंगत नेताओं के चित्र पर माल्यार्पण किया।

ठाकरे जी का भाषण नहीं, उनका आचरण बोलता था
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्व. कुशाभाऊ ठाकरे एवं स्व. सुंदरलाल पटवा का स्मरण करते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी के पितृ पुरूष, लाखों कार्यकर्ताओं को विचार के आधार पर खड़ा करने वाले, पार्टी के संगठन को गांव-गांव तक पहुंचाने वाले, जनसेवा के लिए राजनीति की प्रेरणा देने वाले श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी की पुण्य तिथि है। उन्होंने कहा कि ठाकरे जी की तपस्या से आज पार्टी का विशाल संगठन खडा है, भाजपा का आज जो स्वरूप दिख रहा है, उसके मूल में ठाकरे जी ही हैं। उनका भाषण नहीं, आचरण बोलता था। वहीं, स्व. सुंदरलाल पटवा जी ने पार्टी को मास ऑर्गनाइजेशन बनाने के लिए दिन-रात परिश्रम किया। वे पार्टी की उस पीढ़ी के सदस्य थे, जिसने अपने-आपको खपाकर काम किया। वह कुशल प्रशासक और अद्भुत वक्ता थे।

अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे स्व. जेटली
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. अरुण जेटली की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनकी प्रतिभा आश्चर्यजनक थी और वे किसी भी विषय पर बिना पूर्व सूचना के  बोलने की क्षमता रखते थे। उन्होंने पार्टी को एक वैचारिक अधिष्ठान तो दिया ही है, कई नीतियों के निर्माण में भी उनकी महत्वूपर्ण भूमिका रही है। उनके रूप में देश ने एक उद्भट विद्वान खो दिया है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता श्री प्रभात झा, प्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वास सारंग, पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा, विधायक श्री रामेश्वर शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री लोकेन्द्र पाराशर, प्रदेश प्रवक्ता सुश्री नेहा बग्गा, महापौर श्रीमती मालती राय, जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, श्री किशन सूर्यवंशी, श्री विकास बोंदरिया, श्री एस.एस. उप्पल, श्री राहुल राजपूत, श्री सत्यार्थ अग्रवाल, श्री राम बंसल, श्री अशोक सैनी, श्री शैतानसिंह पाल, श्री इंद्रजीत राजपूत, श्री राजकुमार विश्वकर्मा, श्री अजय पाटीदार, श्री राजेश सिंह, श्री राजू अनेजा, श्री गीता प्रसाद माली, श्रीमती सुषमा बबीसा, श्रीमती मोहनी शाक्य, श्रीमती भावना सिंह, सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने दिवंगत नेताओं को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Related Posts

देश को आजादी दिलाने में जनजातीय समाज के वीर सपूतों का अमूल्य योगदान: मुख्यमंत्री साय

  *मुख्यमंत्री श्री साय शामिल हुए छत्तीसगढ़ नागवंशी समाज के गौरव दिवस महासम्मेलन में* रायपुर 26 दिसम्बर 2024/हमारा देश और समाज हमेशा प्रगतिशील सोच के साथ आगे बढ़ेे, समाज की…

छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे कल 27 से पूजनीय सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत

  रायपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूजनीय सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत 27 से 31 दिसंबर तक रायपुर प्रवास पर रहेंगे। पूजनीय सरसंघचालक जी का यह संगठनात्मक प्रवास है। इस दौरान…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *