महाकुंभ अप्रिय घटना में मृत आत्माओं के लिए छत्तीसगढ़ के सुरेश्वर महादेव पीठ कैंप में शांति पाठ

प्रयागराज महाकुंभ 2025 माघ मास की अमावस्या मौनी अमावस्या के दिवस पर श्री सुरेश्वर महादेव पीठ एवं ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन ट्रस्ट के कैंप में सभी भक्तों ने ब्रह्मा कालीन मुहूर्त मैं स्नान करके अपने यज्ञ मंडप पर आकर वहां पर पूजन अर्चना की एवं श्री वाल्मीकि कृत्य मूल रामायण के पाठ का हवन किया साथ ही नमक चमक का पाठ करके भवानी शंकर का रुद्राभिषेक किया वह कामना की की कुंभ में जोअप्रिय घटना घाटी उसके लिए हम संवेदना व्यक्त करते हैंएवंसुख समृद्धि हेतु कामना करते हैं आज नेपाल से आए गर्गाचार्य एवं काठमांडू मंदिर के मुख्य ट्रस्टी अर्जुन प्रसाद वास्तोलाजी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ तथा डॉक्टर स्वामी राजेश्वरानंद जी के नेतृत्व में पूजन यज्ञ में आचार्य के रूप में आचार्य रविंद्र शास्त्री जी ने पूर्ण सहयोग दिया साथ में जगतगुरु स्वामी रिशिपाल आनंद जी के निर्देशन में हवन इत्यादि किया गया है कार्यक्रम की मुख्य अध्यक्षता डॉ श्री सुरेश चंद्र कौशिक जी एवं भोजन भंडारे की व्यवस्था आचार्य ऋषि दयानंद शर्मा जी ने की धमतरी से आए आचार्य जान की वल्लभ तीर्थ जी ने भजन एवं योग साधना के बारे में बताया आज बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन ट्रस्ट के छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष के रूप में आचार्य रविंद्र शास्त्री जी को नियुक्त किया और बहुत सारी बधाइयां दी साथ ही उन्होंने संगठन को आगे बदाने का आश्वासन दिया
अभिषेक में जजमान के स्वरूप में श्री नवीन अग्रवाल नीता अग्रवाल वेदांत अग्रवाल कनिका अग्रवाल एवं अर्चना मलिक विकास पारख जी उपस्थित रहे
साथ ही श्री कृष्ण चंद्र पांडे जी सतीश पांडे जी एवं श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य जजमान डॉक्टर स्वामी राजेश्वरानंद एवं नेहा शर्मा रहे आचार्य शुक्रताल से आए हुए पुष्कर कृष्ण जी एवं उनके साथी श्री सत्यनारायण जी महाराज हैं

  • Related Posts

    डाक मतपत्र के जरिए 39 अधिकारी, कर्मचारियों ने किया मतदान

    धमतरी । नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत जिले के छः नगरीय निकायों में 11 फरवरी को मतदान होगा। इसके पहले मतदान ड्यूटी में संलग्न अधिकारी, कर्मचारियों ने डाक मतपत्र…

    नगरीय निकायों में मतदान कराने दल रवाना, 11 फरवरी को सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटिंग

    महिला मतदान कर्मियों को मिलेगी रात में मतदान केन्द्र पर रूकने की अनिवार्यता से छूट एक महापौर, पांच अध्यक्षों सहित 115 पार्षदों के लिए होगा मतदान धमतरी । धमतरी जिले…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *