विष्णुदेव साय मंत्रीमंडल में बृजमोहन अग्रवाल सहित शामिल सभी मंत्रियों को पेंशनरों ने बधाई दिया

*भाजपा सरकार से जुलाई 23 से बकाया एरियर सहित डीए डीआर देने और धारा 49 को विलोपित करने की मांग*

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मंत्री मंडल में छत्तीसगढ़ राज्य में *रायपुर दक्षिण के सबसे वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल के साथ साथ अन्य क्रमश: रामानुजगंज से रामविचार नेताम, रायगढ़ से ओ पी चौधरी, नारायणपुर से केदार कश्यप, नवागढ़ से दयालदास बघेल, कोरबा से लखन लाल देवांगन, मनेंद्रगढ़ से श्याम बिहारी जायसवाल, भटगांव से लक्ष्मी राजवाड़े तथा बलोदाबाजार से टंकराम वर्मा* आदि निर्वाचित विधायकों को मंत्री का शपथ ग्रहण करने पर भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री तथा छत्तीसगढ़ संयुक्त पेंशनर फेडरेशन के प्रदेश संयोजक वीरेन्द्र नामदेव तथा प्रदेश के विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों नें बधाई दिया है और विधानसभा चुनाव हेतु जारी घोषणा पत्र पर अमल करते हुए पहली केबिनेट में राज्य के पेंशनरों और कर्मचारियों को केन्द्र के समान जुलाई 23 से 4% डीए डीआर एरियर सहित भुगतान हेतु तुरंत आदेश जारी करने और धारा 49 को विलोपित करने हेतु जरूरी कार्यवाही करने की मांग की है।

इस अवसर पर भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष द्रोपदी यादव, राष्ट्रीय मंत्री पूरन सिंह पटेल तथा भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा तथा प्रदेश महामंत्री अनिल गोल्हानी, बी एस दसमेर, पं.आर जी बोहरे,सुरेश मिश्रा,बी के वर्मा,आर एन ताटी,दिनेश उपाध्याय,प्रदीप सोनी,राकेश जैन,महेश पोद्दार,ओ पी भट्ट, पी एन उड़कूड़े,रैमनदास झाड़ी, जगदीश कनौजिया,एस के घाटोडे, नैन सिंह, शंभू नाथ देहारी, डी आर गजेन्द्र, रणविजय सोनी,बसंत गुप्ता,पिताम्बर पारकर,हेमंत टांकसाले,नागेश कापेवार,प्रवीण त्रिवेदी, डॉ पी आर धृतलहरे,एच एल नामदेव,के आर राजपूत,विनोद जैन, सी एम पांडेय,जे पी भारतीय,गायत्री गोस्वामी,अनूप डे, मो. कसीमुद्दीन, कमलसाय भद्रे, मो. कासिम, सुभाष मंडल,सी एल चंद्रवँशी,बरातूराम कुर्रे,आई सी श्रीवास्तव, शैलेन्द्र कुमार सिंह,शरद अग्रवाल,डॉ एस पी वैश्य,बी डी उपाध्याय,बी एल यादव,नरसिंग राम,आर के नारद,सुरेश शर्मा,एस के चिलमवार,लोचन पांडेय,एस के एस श्रीवास्तव,आलोक पांडेय,तीरथ यादव,रमेशचन्द्र नन्दे,जगदीश सिंह,उर्मिला शुक्ला,कुंती राणा, वन्दना दत्ता, कलावती पाण्डे, पी भारती,परसराम यदु,अनूप योगी,ओ डी उपाध्याय,बी एल गजपाल,एन के भटनागर, डी के त्रिपाठी, एम आर शास्त्री, मीता मुखर्जी, सोमेश्वर प्रसाद तिवारी,हरेंद्र चंद्राकर,व्ही टी सत्यम, मो.अय्यूब खान,रविशंकर शुक्ला,गुज्जा रमेश,,लोकचंद जैन, एम एल पाल, अवधराम घृतलहरे,नागेंद्र सिंह आदि ने सभी मंत्रियों को बधाई दिया है तथा छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार से जुलाई 23 से केन्द्र के समान पेंशनरों और कर्मचारियों को डीए/डीआर एरियर सहित आदेश करने तथा धारा 49 को विलोपित करने हेतु जरूरी कार्यवाही करने की मांग किया है।

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय किसान दिवस की दी बधाई

*मुख्यमंत्री श्री साय ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती पर उन्हेें किया नमन* रायपुर 22 दिसम्बर 2024/मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने सभी किसानो को राष्ट्रीय…

मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली

रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली। करीब दो किलोमीटर लंबी रैली में 10 हजार मसीहीजन जुटे। रैली में छत्तीसगढ़…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *