*धारा 49 को विलोपित करने और केन्द्र के समान डीआर घोषित करने सहयोग की मांग*
देश के मुख्य राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में *जगदलपुर के विधायक * किरण सिंह देव को छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष* नियुक्त करने पर भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री, छत्तीसगढ़ संयुक्त पेंशनर फेडरेशन के प्रदेश संयोजक तथा पेंशनर्स महासंघ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव, राष्ट्रीय मंत्री पूरन सिंह पटेल, प्रदेश महामंत्री अनिल गोल्हानी, आर जी बोहरे, बी एस दसमेर, बी एल यादव, नरसिंग राम,आदि तथा प्रदेश के विभिन्न जिलों के पदाधिकारियों नें बधाई दिया है और विधानसभा चुनाव हेतु जारी घोषणा पत्र पर अमल करते हुए राज्य के पेंशनरों और कर्मचारियों को केन्द्र के समान जुलाई 23 से 4% डीए डीआर एरियर सहित भुगतान हेतु तुरंत आदेश जारी कराने और धारा 49 को विलोपित करने में कार्यवाही में सहयोग करने की मांग की है।