जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा जन सैलाब, पश्चिम विधानसभा  में जोगी कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन

*मंत्रोपचार के साथ राजमुकूट पहनाकर  अमित जोगी का किया स्वागत और सम्मान*
*अमित जोगी को सुनने पहुंचे हजारों पश्चिम विधानसभा की जनता*
*भाजपा-कांग्रेस पर अमित जोगी ने जमकर हमला बोला*
*हमारी लड़ाई गरीबी से, लड़ेंगे और जीतेंगे – अमित*
*पश्चिम को दिलाएंगे गरीबी और नशा से मुक्ति – भगवानू*
रायपुर, छत्तीसगढ़, दिनांक 27 सितंबर 2023। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के द्वारा आज पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता सम्मेलन के माध्यम से बड़ा शक्ति प्रदर्शन कर दिया। जिसमें  कोटा, गुढ़ियारी रामनगर, अशोकनगर, सरोना, गीता नगर, कबीर नगर, वीर शिवाजी नगर,  नहरपारा, कबीर नगर, कलिंग नगर, बंधवापारा, रामकुण्ड, बंधवापारा सहित पश्चिम विधानसभा  से हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी को सुनने के लिए आज जन सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान  अमित जोगी को सैकड़ों जोगी कांग्रेसी  फूल फटाखा के साथ , गुलाबी पगड़ी पहनकर , गांडा  गड़वा बाजा में खुशी से झूमते, नाचते हुए जोरदार स्वागत किए और मंत्रोपचार के साथ मंच में राजमुकुट पहनाकर सम्मान किया गया। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दोनों राष्ट्रीय राजनीति दल भाजपा और कांग्रेस को जमकर घेरा। उन्होंने कहा भाजपा और कांग्रेस दोनों बारी बारी छत्तीसगढ को लूटने का काम किए है इन्हें जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं। बीस साल में बुजुर्गों का पेंशन नहीं बढ़ा, युवाओं को रोजगार नहीं मिला, महिला उत्पीडन खतम नहीं हुआ, बिजली बिल में कमी नहीं आई, शराब बंदी नहीं हुई। उन्होंने कहा ऐसा कोई सगा नही जिनको भाजपा और कांग्रेस ने ठगा नहीं। उन्होंने कहा जनता ने इनके चाल,  चरित्र और चेहरा देख लिया है अब इनकी विदाई है, भाजपा कांग्रेस से हमारी लड़ाई नहीं है हमारी लड़ाई गरीबी से है, उन्होंने कहा घोषणा पत्र के बजाय हम कानूनी दस्तावेज शपथ पत्र जनता को दे रहे है। आप लोग आशीर्वाद दो मैं दस कदम उठाऊंगा और गरीबी को खतम कर दूंगा नहीं तो मुझ पर कानूनी कार्यवाही करने का आप लोगों को अधिकार है। हम गरीबी से लड़ेंगे और जीतेंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन के प्रभारी पार्टी प्रवक्ता भगवानू नायक ने कहा पश्चिम विधानसभा में परिवर्तन की लहर है, 15 साल के कुशासन से पश्चिम की जनता को भाजपा से मुक्ति मिला था लेकिन पश्चिम की समस्या आज भी जस की तस है, हजारों पात्र हितग्राही आवास योजना से वंचित, विकास के नाम पर भूमि पूजन हुआ, पुल पुलिया, ओवर ब्रिज का कार्य पांच साल में पूरा नहीं कर सके,  पश्चिम विधासभा नशे की गिरफ्त में आ चुका है। कार्यक्रम को पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री तिलकाराम देवांगन, महामंत्री महेश देवांगन,  पार्टी उपाध्यक्ष श्री उदयचरण बंजारे, युवा अध्यक्ष प्रदीप साहू ने भी संबोधित किया। आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष संदीप यदु ने किया और संचालन पार्टी के युवा नेता जितेंद्र नायक ने किया।
कार्यक्रम में  प्रमुख रूप से निलेश चौहान, मनोज बंजारे, सनी तिवारी, हरीश कोठारी, मनसु निहाल, दीनदयाल कुर्रे, पुष्पा सोनवानी, संजू रामटेके, रतन बागड़े,  बबिता विभार, नीला नायक, बाला मोंगराज, मनोज नायक, रतन जगत, संजय नायक, बैकुंठ सोना, संतोष क्षत्रि, हरिचरण महानंद, रवि कुम्भार, सनत  क्षत्रि, बिट्टू क्षत्रि, मनोज सोना, घासीराम सोना, भरत क्षत्रि, जगन्नाथ सागर, जयलाल नायक, साधुराम नायक, विजय नायक, अधिवक्ता उर्वशी घोष, अधिवक्ता पारस नायक, शशि क्षत्रि, देवाशीष नायक, भवानी तांडी, विजय महानंद सहित हजारों की संख्या में जोगी कांग्रेसी और पश्चिम की जनता उपस्थित थे।

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर निरंतर धान खरीदी का सिलसिला जारी

*अब तक 93.44 लाख मीट्रिक टन धान की हो चुकी है खरीदी* *18.69 लाख किसानों को धान खरीदी के एवज में 21 हजार करोड़ रूपए से अधिक का भुगतान* *पंजीकृत…

नववर्ष पर नंदनवन जंगल सफारी बना आकर्षण का केंद्र

*लगभग 6 हजार पर्यटकों ने जंगल सफारी में उठाया आनंद* रायपुर, 02 जनवरी 2025/ राजधानी रायपुर स्थित नंदनवन जंगल सफारी नए वर्ष में लोगों के लिए रोमांच भरा पल लेकर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *