रोटरी क्लब आफ रायपुर द्वारा राजधानी के सुप्रसिद्ध डॉक्टर राकेश पांडे के सहयोग से निशुल्क बहरापन एवं काक्लियर इम्प्लांट शिविर का आयोजन किया गया। हियरिंग केयर सेंटर में आयोजित शिविर में बाेलने एवं सुनने में समस्या आ रहें पन्र्दह से अधिक लोगों ने जांच कराए। शिविर में ना सिर्फ रायपुर के लोग पहुचे अपितु जांजगीर-चांपा और बिलासपुर से आकर लोगो ने जांच करवाई । रोटरी क्लब आफ रायपुर के अध्यक्ष भरत डागा ने बताया कि रोटरी क्लब समय-समय पर चिकत्सा के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ डाक्टरों के माध्यम से स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन करता रहता है। क्लब के सचिव नवीन आहूजा जी ने जानकारी देते हुए कहा कि डॉ राकेश पांडे चिकित्सक के अलावा समाज सेवक भी है । ये कई मूक बधीर बच्चो का निशुल्क इलाज भी कर रहे हैं। डॉ पांडे ने बताया कि माता पिता यदि सजग रहे और बच्चों में सुनने बोलने की समस्या दिखे तो तत्काल चिकत्सा प्रारंभ करने से लाभ प्राप्त होने के चांसेज काफी बड़ जाते हैं। आमतौर पर माता पिता ऐसे समय में या तो घरेलु उपाय करते हैं या फिर यह मान कर चलते हैं कि बच्चा अभी छोटा है कुछ बड़ा हो जायेगा तो अपने आप ठीक हो जायेगा ।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के विकास अग्रवाल, सुभाष साहू, एन सी मोरियानी, दमयंती गुप्ता, राजीव मूंदड़ा आदि ने मरीजों और उनके परिजनों को जांच के लिए मार्गदर्शन व सहयोग प्रदान किया ।