राजनांदगांव 30 दिसम्बर 2024। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में 15 जनवरी 2025 को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उप संचालक रोजगार श्री एसव्ही राजौरिया ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से केपस्टॉन सर्विसेंस प्राईवेट लिमिटेड हैदराबाद द्वारा सिक्युरिटी गार्ड के 350 पद एवं सिक्युरिटी सुपरवाईजर के 50 पद, देवांगन एजेंसी कवर्धा द्वारा टेलीकॉलर के 125 पद, कमल सॉल्वेंट एक्सपोर्ट प्रायवेट लिमिटेड ग्राम खुटेरी जिला राजनांदगांव द्वारा केवल पुरूष अभ्यर्थी हेतु सुपरवाईजर के 8 पद, इलेक्ट्रीशियन के 4 पद, ड्राईवर के 3 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 5 पद, प्लांट ऑपरेटर के 5 पद पर भर्ती की जाएगी। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने के लिए इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर अपने सभी शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो एवं रोजगार पंजीयन कार्ड के साथ शामिल हो सकते है।
कलेक्टर ने निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ की दिलाई शपथ
राजनांदगांव 01 जनवरी 2025। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट में अधिकारी एवं कर्मचारियों को निक्षय-निरामय छत्तीसगढ़ 100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान के तहत टीबी, कुष्ठ एवं मलेरिया उन्मूलन…