नई दिल्ली (IMNB).
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर उन्हें नमन किया है। श्री मोदी ने कहा कि उनके साहस और राष्ट्र के लिए बहुमूल्य योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“रानी लक्ष्मीबाई को उनकी जयंती पर नमन करता हूं। उनके साहस और राष्ट्र के लिए बहुमूल्य योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। औपनिवेशिक शासन के प्रति अपने दृढ़ विरोध के लिए वह एक प्रेरणास्रोत हैं। पिछले साल इसी दिन मेरी झांसी यात्रा की झलकियां साझा कर रहा हूं।”