नई दिल्ली (IMNB). प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर वाईके अलघ के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा;
“प्रोफेसर वाई के अलघ एक प्रख्यात विद्वान थे, जो सार्वजनिक नीति, विशेष रूप से ग्रामीण विकास के विभिन्न आयामों, पर्यावरण और अर्थशास्त्र के प्रति गहरे रूप से जुड़े थे। उनके निधन से दुख हुआ। हमारे बीच हुई बातचीत को मैं संजो कर रखूंगा। उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ओम शांति।”