नई दिल्ली (IMNB). प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महामहिम निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स को साइप्रस का राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;
“साइप्रस के राष्ट्रपति चुने जाने पर महामहिम निकोस @Christodulides को बधाई। मैं भारत-साइप्रस संबंधों को बढ़ाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।”