प्रधानमंत्री 25 नवंबर को लचित बरफुकन की 400वीं जयंती के उपलक्ष्य में वर्ष भर चलने वाले उत्सव के समापन समारोह को संबोधित करेंगे

लचित बरफुकन अहोम साम्राज्य की शाही सेना के सेनापति थे, जिन्होंने 1671 में सरायघाट की लड़ाई में मुगलों को बुरी तरह पराजित किया था

नई दिल्ली (IMNB). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर, 2022 को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में सुबह 11 बजे लचित बरफुकन की 400वीं जयंती के उपलक्ष्य में वर्ष भर चलने वाले उत्सव के समापन समारोह को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री का गुमनाम नायकों को उचित तरीके से सम्मानित करने का निरंतर प्रयास रहा है। इसी भावना के अनुरूप देश वर्ष 2022 को लचित बरफुकन की 400वीं जयंती वर्ष के रूप में मना रहा है। इस उत्सव का उद्घाटन इस वर्ष फरवरी में भारत के तत्कालीन माननीय राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद द्वारा गुवाहाटी में किया गया था।

लचित बरफुकन (24 नवंबर, 1622 – 25 अप्रैल, 1672) असम के अहोम साम्राज्य की शाही सेना के प्रसिद्ध सेनापति थे, जिन्होंने मुगलों को हराकर औरंगजेब के अधीन मुगलों की लगातार बढ़ती महत्वाकांक्षाओं को सफलतापूर्वक रोक दिया था। लचित बरफुकन ने 1671 में लड़ी गई सरायघाट की लड़ाई में असमिया सैनिकों को प्रेरित किया और मुगलों को एक करारीव अपमानजनक हार स्वीकार करने को बाध्य किया। लचित बरफुकन और उनकी सेना की वीरतापूर्ण लड़ाई हमारे देश के इतिहास में प्रतिरोध की सबसे प्रेरक सैन्य उपलब्धियों में से एक है।

**************

Related Posts

मतदाताओं को तकलीफ हुयी क्योंकि वार्ड का परीसिमन इस प्रकार से किया गया था वोटर कहीं का और मतदान कहीं पर और नाम इस प्रकार से काटा गया पत्नी का अलग बूथ में और पति का अलग बूथ में ,पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पत्रकारों से चर्चा रायपुर/12 फरवरी 2025। पत्रकारो से चर्चा करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि नगरीय निकाय के चुनाव संपन्न हुये…

प्रधानमंत्री ने तंदुरुस्ती को बढ़ावा देने और मोटापे से लड़ने के लिए नीरज चोपड़ा के प्रयासों की सराहना की

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तंदुरुस्ती को बढ़ावा देने और मोटापे से निपटने के लिए ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा के प्रयासों की सराहना की है।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *