राजस्थान में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री की उपस्थिति के संबंध में पीएमओ ट्वीट

New Delhi (IMNB). प्रधानमंत्री कार्यालय ने राजस्थान में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा अपनी उपस्थिति के संबंध में किए गए एक ट्वीट के उत्‍तर में निम्नलिखित ट्वीट जारी किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज सीकर के दौरे पर हैं।  

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया:
“श्री @ashokgehlot51 जी,
प्रोटोकॉल के अनुसार, आपको विधिवत आमंत्रित किया गया है और आपके भाषण के लिए भी समय निर्धारित किया गया था। लेकिन, आपके कार्यालय ने बताया कि आप सम्मिलित नहीं हो पाएंगे।पीएम @narendramodi की पिछली यात्राओं के दौरान भी आपको हमेशा आमंत्रित किया गया है और आपने अपनी उपस्थिति से उन कार्यक्रमों की शोभा भी बढ़ाई है।

आज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आपका स्वागत है। विकास कार्यों की पट्टिका पर भी आपका नाम शामिल है।

अगर आपको अपनी हाल में लगी चोट के कारण कोई शारीरिक परेशानी नहीं हो तो आपकी उपस्थिति हमारे लिए बहुत अधिक महत्व रखेगी।

 

****

Related Posts

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राष्ट्रीय बालिका दिवस की दी बधाई

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए सभी बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा…

पहली बार राष्ट्रीय मंच पर सरोज ने सुनाई अपने जनजातीय समुदाय के विकास की गाथा

दिल्ली तक पहुंची धमतरी के कमारों की धमक….. प्रधानमंत्री जनमन कॉन्क्लेव में शामिल हुए कमार जनजाति के सदस्य धमतरी । विशेष पिछड़ी जनजाति कही जाने वाले धमतरी की कमार जनजाति…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *