मिनीमाता चौक में उपद्रव कर रहे युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कवर्धा। पुलिस अधीक्षक **श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS)** के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक **श्री पुष्पेंद्र बघेल** एवं **श्री पंकज पटेल** के मार्गदर्शन में कवर्धा पुलिस ने मिनीमाता चौक पर उपद्रव कर रहे सात युवकों को गिरफ्तार कर एक बड़ी घटना को टाल दिया। ये युवक नशे की हालत में राहगीरों से झगड़ा कर रहे थे, मारपीट कर रहे थे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे। पुलिस ने समय पर कार्रवाई कर सार्वजनिक शांति बहाल की।

दिनांक 25/12/2024 को पुलिस पेट्रोलिंग टीम को सूचना मिली कि मिनीमाता चौक पर कुछ युवक नशे में धुत होकर उत्पात मचा रहे हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पाया कि आरोपी न केवल राहगीरों से झगड़ा कर रहे थे, बल्कि आसपास के लोगों को गाली-गलौज कर धमका रहे थे। पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा और आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए युवकों के खिलाफ **थाना कोतवाली** में **मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी** के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। इसके अतिरिक्त, इनके खिलाफ **धारा 170/125, 135 (3) बीएनएसएस** के तहत भी कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक **श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS)** ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे युवाओं को अपनी आदतें सुधारनी होंगी, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई में **एसडीओपी श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर**, प्रशिक्षु डीएसपी **श्री सिद्धार्थ सिंह**, थाना प्रभारी **श्री लालजी सिन्हा** और उनकी पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस टीम में शामिल आरक्षकों ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए शांति व्यवस्था बहाल की।

पुलिस ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। यह कार्रवाई इस बात का प्रमाण है कि कवर्धा पुलिस समाज में असामाजिक गतिविधियों को रोकने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
पुलिस विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अभियानों के माध्यम से समाज में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।

  • Related Posts

    महतारी वंदन कार्यक्रम माताओं और बहनों के सम्मान और सशक्तिकरण का प्रतीक है-उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

    “महतारी“ शब्द सुनते ही मन में ममता और स्नेह का भाव जागृत होता है-कैबिनेट मंत्री श्री श्याम बिहारी जायवाल वीर सावरकर भवन में महतारी वंदन सम्मान सम्मेलन का किया गया…

    ” गुरुकुल के जूनियर विंग का ग्यारहवाँ नयनाभिराम प्रस्तुति के साथ वार्षिकोत्सव सम्पन्न “

    कवर्धा ! गुरुकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा के जूनियर विंग (कक्षा नर्सरी से चौथी तक) के नन्हें मुन्ने छात्र-छात्राओं का नयनाभिराम, आकर्षक रंगा-रंग प्रस्तुति के साथ वार्षिकोत्सव “झलक” सम्पन्न हुआ। वार्षिकोत्सव…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *