डाकघरों में विशेष शिविर 8 नवम्बर को
धमतरी । डाक विभाग के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से अब पेंशनरों को डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र की सुविधा भी मिलेगी। डिजीटल जीवन प्रमाण पेंशनभोगियों के लिए एक बायोमेट्रिक सक्षम डिजीटल सेवा है। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, जिला कोषालय धमतरी ने बताया कि पेंशनधारियों द्वारा प्रत्येक वर्ष नवम्बर माह में भरे जाने वाले जीवन प्रमाण पत्र अब डाक विभाग के सभी डाकघरों में भराए जाने की सुविधा प्रदाय की जा रही है। केन्द्र और राज्य सरकार या अन्य किसी सरकारी संगठन से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि जीवन प्रमाण पत्र भरने के लिए विशेष शिविर का आयोजन डाकघर धमतरी, कुरूद, भखारा, मगरलोड एवं नगरी में 8 नवम्बर को किया जा रहा है। इस शिविर में पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र भरकर सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। बताया गया कि जीवन प्रमाण पत्र भरने के लिए पेंशनर को पीपीओ नम्बर, पेंशन संवितरक बैंक का नाम व पासबुक, आधार कार्ड एवं मोबाईल साथ में लाना अनिवार्य होगा।
छत्तीसगढ़ देश के लिए एक मिसाल, यहां विकास के नये कीर्तिमान बन रहे – उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
*अटल जी ने ऐसी सर्जरी की कि किसी को पीड़ा नहीं हुई और तीन नये राज्यों का निर्माण किया* *राज्योत्सव की समापन बेला और राज्य अलंकरण समारोह को संबोधित करते…