Friday, July 26

65 वर्षीय केशकाल निवासी प्रदीप कुमार अग्निहोत्री ने जनपद केशकाल की शताब्दी कार्यक्रम में पहुँचकर पुराने मित्रगणों से मिलकर बहुत प्रसन्न हुए – प्रदीप कुमार अग्निहोत्र

केशकाल – नगर पंचायत केशकाल की हदय स्थल में देश के अजादी के पहले से सन 1922 से संचालित शासकीय जनपद विद्या मंदिर की 100 वर्ष पूर्ण होने पर दिनांक 22/12/2022 को नगर के प्रथम नागरिक व वर्तमान अध्यक्ष रौशन जमी़र खान एवं अन्य मित्रगणों के सहयोग से आयोजित स्कूल की स्वर्ण शताब्दी कार्यक्रम बड़ी धूम-धाम से मिलजुलकर मिलन व उल्लास पूर्वक सफलता के साथ मनाया गया है यह सामारोह इसलिए रखा गया था कि आजादी के पूर्व से यहां संचालित इस पवित्र विद्या मंदिर में नगर एवं आसपास क्षेत्र के कई गणमान्य लोगों ने पढ़- लिखकर इनमें से कोई कलेक्टर, कमीशनर व प्राशसनिक उच्च पदस्थ अधिकारी भी बने साथ ही उनमे से कई वृद्धजनों का भी स्वर्गवास हो चुका है। लेकिन आजादी के पहले की केशकाल नगर की शासकीय जनपद स्कूल की 100 वर्ष पूर्ण होने पर अध्यक्ष नगर पंचायत रौशन जमी़र खान एवं अन्य सहयोगियों के सहयोग से दिनांक 22/12/2022 को स्कूल पंरागण में आयोजित मिलन शताब्दी कार्यक्रम में कई पुराने एंव नया स्कूल के सहपाठी जन एक मंच पर एक दुसरे के साथ मिलकर अपने जीवन काल की ताजा घटनाओं को अपने साथियों के साथ साझा किये इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने एक ही मंच पर मिलकर भेट मुलाकात करने पर उन सभी के चेहरे पर प्रसन्नता की झलक देखा गया। इसी कड़ी में हमारे मिडिया के साथ नगर केशकाल ब्राम्हण पारा निवासी तथा वर्तमान में महाविद्यालय रायपुर में प्रोफेसर पद पर कार्यरत 65 वर्षीय प्रदीप कुमार अग्निहोत्री पिता स्व. श्री पिया शरण अग्निहोत्री ने जानकारी में बताया कि इन्होंने शासकीय जनपद स्कूल व हाई स्कूल में शिक्षा पूर्ण करते हुए महाविद्यालय कांकेर में प्रोफेसर के पद में सेंवा करते हुए वर्तमान में महाविद्यालय रायपुर में शासकीय सेंवा का निर्वाहन करने की जानकारी दी। इनहोंने आगे जानकारी में बताया कि मेरे शिक्षण कार्यकाल में मेरे साथ पढ़ने वाले सहपाठियों के साथ मिलकर आपसी चर्चा एवं साथ ही एक दुसरे के सुख दुखों को साझा किया जिस पर मै आयोजन कर्ताओं के प्रति अभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करने की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *