इस योजना का लाभ जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड के सरदारटोली की तारा बाई को भी मिला है। तारा बाई का जीवन संघर्षों से भरा हुआ है। उनके पति स्वर्गीय शंकर सिंह का वर्षों पहले ही निधन हो गया, जिससे परिवार की जिम्मेदारी पूरी तरह तारा बाई पर आ गई। उनकी चार बेटियां हैं, जिनमें से तीन की शादी हो चुकी है। अकेले कमाना और परिवार का भरण-पोषण करना उनके लिए बेहद कठिन था। ऐसे में पक्के घर का सपना देखना भी उनके लिए असंभव जैसा था।
तारा बाई का कहना है, “हम खपरे वाले छोटे से घर में रहते थे, जो हर मौसम में परेशानी का कारण बनता था। बारिश के दिनों में घर टपकता और ठंड के दिनों में छत से आती ठंडी हवा हमें परेशान करती थी। ऐसे में कभी नहीं सोचा था कि एक दिन मुझे पक्के घर में रहने का मौका मिलेगा।”
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तारा बाई को हाल ही में आवास निर्माण की स्वीकृति मिली। पहली किस्त मिलते ही उन्होंने अपने सपनों के घर की नींव रख दी। इस समय उनका घर निर्माणाधीन है, और हर गुजरते दिन के साथ उनका सपना साकार होता जा रहा है।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का मैं दिल से धन्यवाद करती हूं। उनके प्रयासों की वजह से ही आज मैं पक्के घर में रहने का सपना पूरा होते देख रही हूं। मेरे जैसे कई गरीब परिवारों के लिए यह योजना वरदान है।”
प्रधानमंत्री आवास योजना न केवल पक्का घर उपलब्ध करवा रही है, बल्कि जरूरतमंद परिवारों को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित भी कर रही है। तारा बाई जैसे हजारों लोगों के जीवन में यह योजना नई रोशनी और उम्मीद लेकर आई है।