Friday, July 26

कबीरधाम में मतगणना की तैयारियां शुरू, 04 जून से होगा प्रारंभ

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने मतगणना की तैयारियों के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को दायित्व सौंपा

कवर्धा। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के कबीरधाम जिले में मतगणना की तैयारियां शूरू हो गई है। 04 जून 2024 को प्रातः 08 बजे से कृषि उपज मंडी समिति बिलासपुर रोड़ कवर्धा में विधानसभा 71-पंडरिया एवं 72-कवर्धा के हुए मतदान की गणना कार्य किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जनमेजय महोबे ने मतगणना की तैयारियों के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र अंतर्गत कबीरधाम जिले के विधानसभा पंडरिया और कवर्धा का लोकसभा निर्वाचन 26 अप्रैल को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महोबे ने जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल को मतगणना के लिए राजपत्रित अधिकारियों का चयन कर दल गठन करना, मतगणना प्रशिक्षण की तैयारी, मतगणना स्थल पर वीडियो मानिटरिंग सिस्टम की स्थापना एवं वीडियो फीड के माध्यम से मानिटरिंग का दायित्व सौंपा है। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री अविनाश भोई को कानून व्यवस्था के लिए आवश्यक कर्मचारी के साथ दण्डाधिकारी आदेश जारी करने का दायित्व सौंपा है। डिप्टी कलेक्टर श्री आर.बी. देवांगन को रेण्डमाईजेशन की तैयारी एवं व्यवस्था, मतगणना के लिए आवश्यक कम्प्यूटर, प्रिन्टर एवं आपरेटर आंकलन अनुसार व्यवस्था करना, मतगणना दिवस हेतु आवश्यक डाटा का संग्रहण, मतगणना के लिए आवश्यक प्रपत्रों को तैयार करना, रिपोर्ट के लिए आवश्यक प्रपत्र तैयार करना, डाटा एन्ट्री आपरेटरों की आवश्यक व्यवस्था, अंतिम परिणाम तैयार करने के लिए एआरओ कक्ष में परिणाम तैयार करवाने की दायित्व सौंपा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *