नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 4 से 8 मई तक हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगी। अपनी यात्रा के दौरान वह शिमला के मशोबरा स्थित राष्ट्रपति भवन में रुकेंगी। वे 6 मई को धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय के 7वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी।
7 मई को गेयटी हेरिटेज कल्चरल कॉम्प्लेक्स, शिमला में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगी। बाद में, वह शिमला के राजभवन में आयोजित रात्रिभोज में शामिल होंगी।