नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर राज्यवासियों बधाई दी। पीएम ने प्रदेशवासियों से 9 अहम आग्रह भी किए। उन्होंने उत्तराखंड के लोगों से अपनी बोली-भाषा को बढ़ावा देने, पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने, और गांवों के विकास की दिशा में काम करने की अपील की। पीएम मोदी ने यह भी कहा कि उत्तराखंड के लोग पर्यावरण प्रेमी हैं और महिलाओं में नंदा के रूप में शक्ति का प्रतीक देखने को मिलता है।
उन्होंने राज्य के लोगों से अनुरोध किया कि वे अपने गांव लौटकर पुराने घरों को बचाएं और प्रकृति के रक्षकों के रूप में पेड़ों की पूजा करें। पीएम ने उत्तराखंड के धरोहरों को संरक्षित रखने की भी बात की।
सीएम पुष्कर धामी ने राज्य स्थापना दिवस पर कई बड़ी घोषणाएं कीं। इस दौरान सीएम ने कहा कि राज्य में सड़क दुर्घटनाओं के खिलाफ एक समग्र नीति बनेगी और महिलाओं के विकास के लिए नई महिला नीति तैयार की जाएगी। साथ ही, राष्ट्रीय खेलों में खिलाड़ियों को अतिरिक्त पुरस्कार दिया जाएगा और उत्तराखंडी प्रवासियों के लिए हर वर्ष राष्ट्रीय प्रवासी दिवस और विदेश में रहने वाले उत्तराखंडी प्रवासियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस मनाया जाएगा। इसके अलावा, युवाओं, बच्चों और माताओं के प्रोत्साहन हेतु नीति भी लागू की जाएगी।
छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे कल 27 से पूजनीय सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत
रायपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूजनीय सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत 27 से 31 दिसंबर तक रायपुर प्रवास पर रहेंगे। पूजनीय सरसंघचालक जी का यह संगठनात्मक प्रवास है। इस दौरान…