प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों का करायेगें गृह प्रवेश

– पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में होगा सीधा प्रसारण
विकसित भारत : मोदी की संकल्पना पर आधारित लगाई जाएगी एक दिवसीय प्रदर्शनी, उनके जीवन और देश हित में उनके योगदान की दिखेंगी झलकियां

अम्बिकापुर 16 सितम्बर 2024/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 17 सितंबर को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत देशभर के 4 लाख हितग्राहियों का गृह प्रवेश किया जायेगा। जिसका दोपहर 12 बजे पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में सीधा प्रसारण होगा। जिले में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री रामविचार नेताम, सांसद श्री चिंतामणि महाराज, अंबिकापुर विधायक श्री राजेश अग्रवाल, लुण्ड्रा विधायक श्री प्रबोध मिंज एवं सीतापुर विधायक श्री राम कुमार टोप्पो, महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी शामिल रहेंगे।
नगर निगम आयुक्त श्री प्रकाश सिंह राजपूत ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भुवनेश्वर ओड़िसा राज्य से 17 सितम्बर 2024 को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी अंतर्गत देशभर के 4 लाख हितग्राहियों का गृह प्रवेश किया जायेगा। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के 23071 हितग्राहियों का गृह प्रवेश प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले में नगरीय क्षेत्रों के  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1117 हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जायेगा। कार्यक्रम का नगर निगम द्वारा नगर के हितग्राहियों के लिए पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सीधा प्रसारण किया जायेगा। प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के ऑनलाइन गृह प्रवेश कार्यक्रम में निगम पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, आम नागरिकों तथा पत्रकार बंधुओं से उपस्थिति की अपील की है।

विकसित भारत : मोदी की संकल्पना पर आधारित लगाई जाएगी एक दिवसीय प्रदर्शनी
जिले में विकसित भारतः मोदी की संकल्पना पर आधारित एक दिवसीय प्रदर्शनी पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम परिसर में लगाई जाएगी। जिसमे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मंशानुरूप विकसित भारत की ओर बढ़ते हुए झलकियों को प्रदर्शित किया गया है। इसमें उनके जीवन की घटनाओं और देश हित में उनके योगदान की झलकिया भी शामिल होंगी। प्रदर्शनी का आम नागरिक आकर अवलोकन कर सकते हैं।

Related Posts

14 नवम्बर से जिले के 54 उपार्जन केंद्रों में शुरू होगी धान खरीदी, किसानों में अपार उत्साह

जिले में धान खरीदी की प्रारंभिक तैयारियां पूर्ण, किसानों से 3100 रूपए प्रति क्विंटल की दर और प्रति एकड़ 21 क्विंटल के मान से होगी धान खरीदी धान खरीदी केन्द्रों…

15 नवम्बर को मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस, कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में आवश्यक तैयारियों के दिए निर्देश

अम्बिकापुर 12 नवम्बर 2024/  कलेक्टर श्री विलास भोसकर की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में आगामी 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाए जाने…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *