New Delhi (IMNB).प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री मोरारजीभाई देसाई को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
श्री मोदी ने ‘मन की बात’ के एक एपिसोड में श्री मोरारजीभाई देसाई के बारे में व्यक्त किए गए अपने विचारों का एक वीडियो भी साझा किया।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया;
“श्री मोरारजीभाई देसाई को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। वह भारतीय राजनीति के एक दिग्गज थे और ईमानदारी एवं सादगी के प्रकाश स्तंभ। उन्होंने अत्यंत समर्पण के साथ हमारे देश की सेवा की। पिछले #MannKiBaat के एक एपिसोड के दौरान मैंने उनके बारे में यही कहा था।”