
जिले में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक से संबद्ध समितियों के माध्यम से धान की खरीदी की जा रही है। सभी धान खरीदी केन्द्रों मंे निरंतर धान का उठाव हो रहा है। पर्याप्त संख्या में बारदाने की भी व्यवस्था है। मिलर्स को धान उठाव के लिए डी.ओ. जारी किया जा रहा है। अब तक जारी डी.ओ. में 62.70 प्रतिशत धान का उठाव मिलर्स द्वारा किया गया है। और धान उठाव की प्रक्रिया निरंतर जारी है।
जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में जिले में 15 दिसंबर 2025 तक जिले में मोटा धान 2,38,914 क्विंटल, पतला धान 89,338.40 क्विंटल एवं सरना धान 17,03,894.40 क्विंटल सहित कुल 20,32,146.80 क्विंटल धान का उपार्जन किया गया है। उपार्जित धान के विरुद्ध आज दिनांक तक मिलर्स को मोटा 2,25,927.20 क्विंटल, पतला 76,730.00 क्विंटल एवं सरना 3,50,218.40 क्विंटल, कुल 6,52,875.60 क्विंटल धान के उठाव हेतु डी.ओ. जारी किए गए हैं।
जारी डी.ओ. के विरुद्ध आज की स्थिति में मिलर्स द्वारा मोटा 1,73,341.26 क्विंटल, पतला 57,999.50 क्विंटल एवं सरना 1,77,992.39 क्विंटल, कुल 4,09,333.14 क्विंटल धान का उठाव किया जा चुका है।







