बेमेतरा 14 दिसम्बर 2022-छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत के उप निर्वाचन के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसके तहत् निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 16 दिसम्बर शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे की जायेगी तथा इसी के साथ नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की कार्यवाही भी शुरू हो जायेगा। सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी इसी दिन किया जायेगा। नाम निर्देशन पत्र प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 03 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे, नाम निर्देश प्राप्त करने की अंतिम तारीख 23 दिसम्बर 2022 शुक्रवार के दोपहर 03 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 24 दिसम्बर शनिवार को किया जायेगा तथा अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 26 दिसम्बर सोमवार दोपहर 03 बजे तक निर्धारित किया गया है। उसके बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन किया जायेगा।
त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के लिए मतदान 09 जनवरी सोमवार को प्रातः 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक संपन्न कराया जायेगा। त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन में मतगणना मतदान समाप्ति के बाद और यदि आवश्यक हुआ तो तहसील/खंड मुख्यालयों में 11 जनवरी बुधवार को दोपहर 03 बजे से मतगणना कराया जायेगा। सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा 12 जनवरी गुरुवार को खंड मुख्यालय में प्रातः 09 बजे से की जायेगी।
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिले में जनपद पंचायत बेमेतरा के अन्तर्गत सरपंच पद हेतु कोदवा, भनसुली, बाबाघठोली, चरगवा, जनपद पंचायत बेरला के अन्तर्गत भटगांव, कुसमी एवं गोड़गिरी के लिए उप निर्वाचन संपन्न कराया जायेगा। इसी तरह पंच पद के लिए उप चुनाव जप बेमेतरा के अन्तर्गत मरतरा वार्ड-4, बहेरा (का) वार्ड-12, लोलेसरा-19, मुलमुला-9, बहेरा (कु)-9, नवागांव (खु) वार्ड-4, बेरला विकासखण्ड के अन्तर्गत मोहभट्ठा वार्ड-09, चोंगीखपरी-1, ढाबा-6 एवं 11, अकोली वार्ड-1, गाड़ामोर-4, कंडरका-13 एवं 14, साजा के अन्तर्गत कारेसरा-6, पेण्ड्रीकला-2, गडुवा-2, तेन्दुवा-14, पथर्रीखुर्द-7, कांचरी-11, गोड़मर्रा-9, विकासखण्ड नवागढ़ के पेण्ड्री-13, हाथडांडू-1, कंवराकांपा-9 एवं कुंरा के वार्ड क्रमांक 1 में उप निर्वाचन संपन्न कराया जायेगा।
बलौदाबाजार में खुलेगा बीएड महाविद्यालय, ट्रांसपोर्ट नगर की होगी स्थापना: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
मुख्यमंत्री ने बलौदाबाजार में आयोजित विकास कार्यों के भूमि पूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा 60 करोड़ 20 लाख रूपए की लागत के अनेक विकास कार्यों का…