दावा-आपत्ति 30 दिसंबर से 08 जनवरी तक आमंत्रित
कोरबा 27 दिसंबर 2024/एकीकृत बाल विकास परियोजना चोटिया के आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों में भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। जिसकी जांच एवं परीक्षण उपरांत अनंतिम सूची जारी किया गया है। अभ्यर्थी जारी सूची का अवलोकन परियोजना कार्यालय तथा जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के सूचना पटल पर कर सकते हैं। कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना चोटिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी अनंतिम सूची के संबंध में अभ्यर्थियों से दावा आपत्तियां 30 दिसंबर से 08 जनवरी तक आमंत्रित किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन दिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 5.30 बजे तक परियोजना कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना चोटिया में अपनी दावा-आपत्तियां जमा कर सकते हैं। दावा-आपत्ति में नवीन दस्तावेज स्वीकार नहीं किया जायेगा।
थानों में जब्त किये गये मादक पदार्थ (गांजा) को आज किया जाएगा नष्ट
कोरबा 27 दिसंबर 2024/ पुलिस अधीक्षक कोरबा के अन्तर्गत आने वाले थानों में जब्त किये गये मादक पदार्थ (गांजा) के नष्टीकरण हेतु जिला स्तरीय औषधि व्ययन समिति गठित की गई…