स्वतंत्रता का अलख जगाने जनप्रतिनिधियों व नागरिकों ने लगाई दौड़

कांकेर विधायक श्री नेताम और कलेक्टर भी हुए शामिल कांकेर । हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस के पूर्व आज प्रातः 07ः30 बजे शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में स्वतंत्रता सद्भावना दौड़ का आयोजन हुआ। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में कार्यक्रम में कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम द्वारा हरी झंडी दिखाकर सद्भावना दौड़ का शुभारंभ किया गया। सद्भावना दौड़ में कांकेर विधायक, कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर, पूर्व विधायक श्री शिशुपाल शोरी सहित जनप्रतिनिधिगण, विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थी, खिलाड़ियों और गणमान्य नागरिकों सहित एनसीसी, स्काउट गाइड और एनएसएस के कैडेट ने भी सहभागिता दी। यह दौड़ शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर कोमलदेव शासकीय जिला चिकित्सालय के पास जयस्तंभ चौक से वापस होते हुए शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में समाप्त हुई।

सद्भावना दौड़ के समाप्ति के पश्चात् विधायक श्री नेताम ने नगरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वतंत्रता का अलख जगाने के उद्देश्य से घर-घर में तिरंगा फहराने का आह्वान किया गया है। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर चलाए जा रहे इस अभियान में सभी अपनी भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में नशे की लत ने युवाओं को जकड़ कर रखा है। उन्होंने सभी उपस्थित लोगों से अपील करते हुए नशे की बुराई को समाप्त करने और अपने घर, परिवार, शहर और समाज को स्वस्थ, सुंदर और स्वच्छ रखने में सभी अपना योगदान देने की बात कही। कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कहा कि कई वर्षों के संघर्षों के बाद हमें आजादी मिली है। आजादी के लिए स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष और उनके योगदान को आज याद करने का दिन है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान करते हुए कहा कि सभी अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी के साथ करें और देश व समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

कार्यक्रम के अंत में विधायक ने सद्भावना दौड़ के सभी प्रतिभागियों को अपने घरों में तिरंगा फहराने, स्वतंत्रता सेनानियों और वीर सपूतों का सम्मान करने एवं भारत के विकास और प्रगति में योगदान देने के लिए शपथ दिलाई। कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका श्री जयंत अटभैया, जनपद अध्यक्ष श्री रामचरण कोर्राम, वरिष्ठ नागरिक श्री महेश जैन, श्री अरूण कौशिक, सामाजिक कार्यकर्ता श्री पप्पू मोटवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण उपस्थित थे।

  • Related Posts

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर जर्नलिस्ट्स प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए

    दुनिया के अंदर जहां भी आधुनिक लोकतंत्र पनपा एवं आगे बढ़ा है, वहां मीडिया की भूमिका सदैव ही महत्वपूर्ण रही है। मीडिया ने सदैव लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ के रूप…

    नगर पालिका परिषद जशपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

    मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी शुभकामनाएँ, कहा – नगर के समग्र विकास के लिए सभी पार्षद समर्पित भाव से करें कार्य रायपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की गरिमामयी उपस्थिति…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *