कांकेर जिले में अब तक 249980.56 मैट्रिक टन धान की खरीदी

उत्तर बस्तर कांकेर 02 जनवरी 2023 :-राज्य शासन की योजना के तहत खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के लिए समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 01 नवंबर से प्रारंभ हो गई है। खाद्य विभाग के वेबसाइट में अब तक ऑनलाईन एंट्री के अनुसार 95 हजार 208 किसानों द्वारा धान विक्रय के लिए पंजीयन कराया गया है। जिले के 142 धान उपार्जन केंद्रों में 02 जनवरी  तक 59509 किसानों से 249980.56 मैट्रिक टन धान की खरीदी की गई है, जिसमें मोटा धान 232346.00 मैट्रिक टन और पतला धान 17634.56 मैट्रिक टन धान समर्थन मूल्य पर खरीदी की गई है, जिसमें 164258.836 मेट्रिक टन धान का उठाव किया गया है।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशन में जिले के सभी 142 धान उपार्जन केंद्रों में पूर्ण व्यवस्था के साथ धान खरीदी की जा रही है। उपार्जन केंद्र की क्षमता के अनुसार किसानों को टोकन जारी किया जा रहा है, किसान निर्धारित तिथि को आकर अपना धान विक्रय कर रहे हैं। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए जिले में पांच नवीन उपार्जन केन्द्र सहित 142 उपार्जन केंद्रों की व्यवस्था की गई है तथा सभी उपार्जन केन्द्रों से धान खरीदी की प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो रही है। कलेक्टर सहित प्रशासनिक और विभागीय नोडल अधिकारियों द्वारा धान खरीदी केन्द्रों का सतत् निरीक्षण भी किया जा रहा है।

Related Posts

मुख्यमंत्री कौशल विकास प्रशिक्षण में प्रवेश हेतु 20 नवम्बर तक आवेदन आमंत्रित

जगदलपुर । मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत सभी वर्गों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण मॉड्यूल एम्प्लाएबल स्किल (एमईएस) कोर्सेस के अंतर्गत सहायक इलेक्ट्रीशियन एवं ऑटोमेटिक सर्विस टेक्नीशियन (वाहन रिपेयर) ट्रेड में कक्षा…

अंत्योदय स्वरोजगार एवं आदिवासी स्वरोजगार योजनांतर्गत 28 नवंबर तक आवेदन आमंत्रित

जगदलपुर । छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम रायपुर द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में छोटे-छोटे व्यवसायियों को आर्थिक सहायता करने हेतु निगम की बैंक प्रवर्तित योजना अनुसूचित जाति…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *