बाढ़ से निपटने आवश्यक तैयारियों के दिए निर्देश
ठेकेदारों से कहा सड़क निर्माण कार्य में लाए तेजी
रायगढ़, 7 जून 2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आगामी वर्षा ऋतु में जिले में संभावित बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन के संबंध में बैठक ली। उन्होंने बाढ़ आपदा प्रबंधन और राहत व्यवस्था संबंधी सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिले में संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के साथ ही अन्य स्थानों पर भी नाव, तैराक दल, आवश्यक दवाएं आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए। स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए जीवनरक्षक दवा और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जल स्त्रोत उपचारित करने का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि पहुंच विहीन क्षेत्रों में जहां बाढ़ की स्थिति की संभावना रहती है वहां बाढ़ से प्रभावित लोगों के ठहरने, भोजन एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के ऐसे क्षेत्र जहां प्रतिवर्ष बाढ़ आती है। इन क्षेत्रों में सतत निगरानी रखने की व्यवस्था की जाए एवं लोगों को आवश्यकता पडऩे पर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने व उनको ठहराने के लिए कैम्प आदि की सम्पूर्ण योजना तैयार कर ली जाए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने नगर सेना को उपलब्ध बोट की जांच करने को कहा। उन्होंने बाढ़ बचाव के संबंध में मॉकड्रिल करने करने के निर्देश दिए। जिससे आपदा के समय में सभी बचाव कार्यों को निर्बाध रूप से किया जा सके।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा, अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े, आयुक्त नगर निगम श्री संबित मिश्रा, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी, संयुक्त कलेक्टर श्री डी.आर.रात्रे, संयुक्त कलेक्टर श्री भरत धु्रव सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सड़क निर्माण कार्यो में तेजी लाने के दिए निर्देश
कलेक्टर श्री सिन्हा सड़क निर्माण की समीक्षा की। उन्होंने धरमजयगढ़-पत्थलगांव के सड़क निर्माण की जानकारी लेते हुए कार्यों की धीमी गति पर नाराजगी जताई। उन्होंने मशीनों की संख्या बढ़ा कर कार्य में अतिशीघ्र तेजी लाने के निर्देश दिए। हाटी धरमजयगढ़ के समीक्षा के दौरान ठेकेदार ने बताया कि बायसी में कार्य चल रहे है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने ठेकेदारों को कहा कि आगामी बारिश के मद्देनजर जिन स्थानों में सड़क अत्यधिक खराब है, उन स्थानों में प्राथमिकता से कार्य करते हुए निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने रायगढ़ घरघोड़ा, बंजारी, पूंजीपथरा, हाटी धरमजयगढ़ जैसे विभिन्न मार्गों की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
आयुक्त चिकित्सा शिक्षा ने ली रेडियोडायग्नोसिस विभाग की समीक्षा बैठक
पीजी थर्ड ईयर के छात्रों से लिया कक्षाओं के संबंध में फीडबैक रायपुर । आयुक्त चिकित्सा शिक्षा (सीएमई) श्रीमती किरण कौशल ने पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर के…