रायगढ़: कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन पर कलिस्ता का मौके पर बना राशन कार्ड

कलेक्टर श्री सिन्हा ने जनचौपाल में सुनी जनसामान्य की समस्याएं
अधिकारियों को दिए आवेदनों के त्वरित निराकरण के निर्देश
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने किया ट्राइसाइकिल वितरित

रायगढ़, 23 मई 2023/ विकासखंड रायगढ़ के ग्राम कलमी निवासी श्रीमती कलिस्ता टोप्पो आज जन चौपाल में राशन कार्ड के संबंध में आवेदन लेकर पहुंची थी, उन्होंने बताया कि उनके पति का देहांत हो चुका है और उन्हें राशन लेने में आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन पर खाद्य अधिकारी ने आवेदन की जांच कर श्रीमती कलिस्ता टोप्पो को अन्त्योदय कार्ड प्रदान किया।

      आयोजित जन चौपाल में कलेक्टर श्री सिन्हा ने जनसामान्य से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी। जन चौपाल में कुल 101 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जन सामान्य की समस्याओं, मांग एवं शिकायत के प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।
जन चौपाल में विकासखंड पुसौर के ग्राम सोड़ेकेला निवासी श्री अशोक बारीक ऋण के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे थे, उन्होंने कलेक्टर श्री सिन्हा को बताया की बारहवीं तक की शिक्षा प्राप्त की है एवं पुसौर के बाघाडोला चौक पर सैलून खोलकर जीवन-यापन कर रहे है, उन्होंने सैलून के विस्तार हेतु ऋण की मांग की। आवेदन पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने लीड बैंक अधिकारी को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। केलोविहार निवासी सुत्रिका विद्युत बिल में छूट एवं मीटर बदलने के अनुरोध लेकर जनचौपाल पहुंची थी, उन्होंने बताया कि घरेलु उपयोग हेतु मीटर लगाया गया था, जो खराब था जिसकी बार-बार सूचना देने पर भी विद्युत विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई। वर्तमान में काफी ज्यादा बिजली बिल आ गया है, उन्होंने बताया की वे आर्थिक रूप से कमजोर है, उन्होंने बिल में छूट एवं मीटर बदलने का निवेदन किया। कलेक्टर श्री सिन्हा ने सीएसईबी को आवेदन के निराकरण के लिए निर्देशित किया। विकासखंड खरसिया के ग्राम नंदगांव निवासी श्रीमती रजनी सारथी अपने पति के ईलाज हेतु आर्थिक मांग को लेकर जनचौपाल पहुंची थी। उन्होंने बताया कि उनके पति की तबीयत बहुत खराब है, मेडिकल कॉलेज भर्ती पश्चात रायपुर में इलाज करवाने की सलाह दी गई है, जिसमें काफी पैसा खर्च आएगा। उन्होंने अपने पति के उचित इलाज के लिए आर्थिक सहयोग की मांग की। कलेक्टर श्री सिन्हा ने सीएमएचओ को आवेदन के निराकरण के निर्देश दिए।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत कोतरलिया अंतर्गत  ग्राम डीपापारा के समस्त ग्रामीणों ने जल आपूर्ति के संबंध में शिकायत आवेदन लेकर जन चौपाल पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि पानी टांकी निर्माण एवं कनेक्शन का कार्य पूर्ण हो चुका है, लेकिन अब तक पानी नहीं आने से ग्रामवासियों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसी क्रम में तेंदूमुड़ी के सरपंच तालाब के पास बोर के लिए आवेदन लेकर पहुंचे थे, उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत तेंदूमुड़ी एवं आश्रित ग्राम छोटे जामपाली में तालाब पूरी तरह सुख चुके है, जिसके कारण मवेशियों को पानी पिलाने तथा निस्तारी के लिए ग्रामवासियों को समस्या का सामना करना  पड़ रहा है। दोनों आवेदनों पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने पीएचई को अतिशीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। मितानिनों ने मितानिन प्रोत्साहन राशि दिलाए जाने की मांग आवेदन लेकर जनचौपाल में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि मितानिन प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रोत्साहन राशि शीघ्र दिलाने की मांग की। कलेक्टर श्री सिन्हा ने सीएमएचओ को आवेदन का निराकरण के निर्देश दिए। इसी क्रम में विकासखंड तमनार के ग्राम सराईपाली निवासी श्रीमती नीला बाई किसान तेंदूपत्ता संग्राहक परिवार को दी जाने वाली शहीद महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता संग्राहक सामाजिक सुरक्षा योजना की शेष राशि की मांग हेतु आवेदन लेकर जन चौपाल पहुंची थी। उन्होंने बताया की उनके पति की रोड़ दुर्घटना में देहांत हो चुका है, जिसके पश्चात योजना अंतर्गत उन्हें आधी राशि प्राप्त हुई थी। शेष राशि अब तक प्रदान नही की गई है। जिस पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने संबंधित अधिकारी को आवेदन की जांच कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी प्रकार आज आयोजित जन चौपाल में पेंशन, राशन, राजस्व, चिकित्सा, पेयजल, भू-अर्जन, विद्युत, शिक्षा आदि के आवेदन भी आए हुए थे, जिस पर कलेक्टर श्री सिन्हा ने संबंधित विभागों को प्राप्त आवेदनों की जांच कर तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री डी.आर.रात्रे एवं जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
पिछले आवेदन का हुआ निराकरण, जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया ट्राइसाइकिल का वितरण
जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल ने आज जिला पंचायत प्रांगण में पुसौर विकासखण्ड के ग्राम-जकेला निवासी दिव्यांग श्री मिनकेतन यादव एवं फौजदार पारा रायगढ़ के श्री शौकी लाल सिदार को ट्राइसाइकल प्रदान किया। ज्ञात हो कि गत दिवस जनचौपाल में आए सहायक उपकरणों की मांग के आवेदनों को कलेक्टर श्री सिन्हा ने समाज कल्याण विभाग को निराकरण करने के निर्देश दिए थे। विभाग द्वारा ट्रायसाइकिल खरीदी पश्चात आज हितग्राहियों को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल के हाथों ट्राइसाइकल वितरित किया गया।

Related Posts

प्रदेश के नौ और स्वास्थ्य संस्थाओं को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने नवंबर-दिसंबर माह में अस्पताल का किया था मूल्यांकन स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने उत्कृष्टता प्रमाण पत्र हासिल करने वाले अस्पतालों के डॉक्टरों और अन्य मेडिकल…

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित

धमतरी । छत्तीसगढ़ में संचालित सभी शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, आईटीआई, पॉलीटेक्निक में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के ऐसे विद्यार्थी, जो…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *