रायगढ़। रायगढ़ के प्रतिष्ठित व्यापारी, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कामर्स एन्ड इंड्रस्टीज़ रायगढ़ के पूर्व अध्यक्ष, एवं रायगढ़ व्यापारी संघ के संयोजक स्व.राजेंद्र अग्रवाल के दुखद निधन पर रायगढ़ व्यापारी संघ ने गहरा शोक प्रकट करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। रायगढ़ व्यापारी संघ के सह संयोजक हीरा मोटवानी ,बजरंग महमिया, राजेश अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल कबीर चौक, रवि अग्रवाल, ललित बोंदिया, करतार सिंह कालरा,राकेश पटेल एवं नन्द किशोर अग्रवाल सारंगढ़ ,मुकेश मित्तल खरसिया ने कहा कि स्व. राजेंद्र अग्रवाल एक जुझारू व्यापारी नेता थे उन्होंने अपना पूरा जीवन रायगढ़ के व्यापारियों के हितों की सुरक्षा और अधिकारों के लिये संघर्ष में लगाया था। रायगढ़ की जनता से मिले सुझावों और उनकी समस्याओं देखते हुए वे संघर्ष के पथ पर सदैव अग्रसर रहे। वे व्यवहार कुशल और सुलझे हुए व्यक्ति थे, सदैव हंसते मुस्कुराते उन्होंने हमारी टीम का नेतृत्व किया। उनके सानिध्य में चेंबर ने नयी उचाइयां हासिल की हैं। उनका देहांत हमारे टीम और रायगढ़ के व्यापार जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। हम उनके साथ बिताये उन खुशनुमा पलों को याद करते हुए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वह साथी स्वर्गीय राजेंद्र अग्रवाल की आत्मा को चीर शांति और उनके परिजनों को इस असीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।
स्कूलों में आयोजित हुआ पालक-शिक्षक संवाद
समय का मूल्य समझना जरूरी-कलेक्टर पालकों एवं बच्चों में आयोजन को लेकर दिखा उत्साह बच्चों में परीक्षा को लेकर उत्पन्न तनाव एवं डिप्रेशन को दूर करना कार्यक्रम का उद्देश्य धमतरी…