रायगढ़: शिक्षक भर्ती परीक्षा: नि:शुल्क कोचिंग हेतु 13 मई तक आवेदन आमंत्रित

रायगढ़ जिले के 7 विकास खंडों में क्रैश कोर्स की दी जाएगी नि:शुल्क कोचिंग
रायगढ़, 11 मई2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले के 07 विकास खंडों में जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ द्वारा सहायक शिक्षक, शिक्षक एवं व्याख्याता भर्ती परीक्षा-2023 के लिए क्रैश कोर्स हेतु नि:शुल्क कोचिंग कक्षायें प्रारंभ की जा रही है। कोचिंग कक्षायें युवा केन्द्र या विकासखण्ड में चयनित स्थान पर संचालित होगी। कोचिंग कक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी जिन्होंने इस भर्ती परीक्षा हेतु व्यापम में आवेदन किया है या करेंगे वे 13 मई 2023 तक शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपना 10वीं, 12वीं, स्नातक एवं स्नातकोत्तर जो भी परीक्षा उत्तीर्ण है के साथ ही बीएड/डीएड उत्तीर्ण एवं सीटेट या सेंट्रल टेट उत्तीर्ण किया हो वे अपना आवेदन पत्र भरकर अपना और अपने पालक के हस्ताक्षर कराकर विकासखण्ड के समस्त जनपद पंचायत कार्यालय, विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा कर सकते है। आवेदन पत्र की प्रति जनपद पंचायत कार्यालय, विकासखण्ड कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है, जो पात्र अभ्यर्थी कोचिंग कक्षा में शामिल होना चाहते हैं उनके विस्तृत जानकारी प्राप्त के लिए प्रत्येक विकासखंड हेतु संपर्क मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। जिनमें धरमजयगढ़ विकासखण्ड में जसवंत सिंह राठिया मोबा.नं.8770250945 एवं आशीष अग्रवाल 9977962417, लैलूंगा विकासखण्ड में शेखर राजपूत 9516843032 एवं रामनिवास मिरी 7354192505, घरघोड़ा विकासखण्ड में केशव प्रसाद पटेल 7000698449 एवं सर्वेश मरावी 9425214802, तमनार विकासखण्ड में वेद प्रकाश साहू 8319630539 एवं सुबोध प्रधान 7879999687, खरसिया विकासखण्ड में एस के देवांगन 9770271564 एवं महेंद्र राठौर 7489029268, रायगढ़ विकासखण्ड में शिवम पटेल 8319368780 एवं प्रियंका पटेल 9131986435, पुसौर विकासखण्ड में कैलाश सराफ  9589111804 एवं पंकज विश्वाल 9425250583 से संपर्क किया जा सकता है। उपरोक्त जानकारी भुवनेश्वर पटेल एपीसी समग्र शिक्षा द्वारा दी गई है। इस संंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी रायगढ़ जिले की वेबसाईट www.raigarh.nic.in में अपलोड की गई है।

Related Posts

मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली

रायपुर। राजधानी रायपुर में रविवार को मसीही समाज ने ख्रीस्त जन्मोत्सव पर क्रिसमस सदभावना मेगा रैली निकाली। करीब दो किलोमीटर लंबी रैली में 10 हजार मसीहीजन जुटे। रैली में छत्तीसगढ़…

सन्नी लियोन के नाम पर महतारी वंदन ,बस्तर कलेक्टर ने ग्राम तालुर में महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच करने के दिए निर्देश

  0महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने दोषी व्यक्ति के खिलाफ करवाई प्राथमिकी दर्ज रायपुर 22 दिसंबर/ बस्तर कलेक्टर श्री हरिस एस ने महतारी वंदन योजना में ग्राम…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *