रेल हादसा: शालीमार एक्सप्रेस के 4 कोच पटरी से उतरे, हावड़ा-खड़गपुर मार्ग बंद

कलकत्ता। पश्चिम बंगाल के नालपुर में आज सुबह सिकंदराबाद से शालीमार आ रही एक्सप्रेस ट्रेन के चार कोच पटरी से उतर गए। घटना सुबह 5:31 बजे के आसपास की है। तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर यात्रियों को सुरक्षित निकालने में जुटी हुई हैं। घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं। सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि घटना के समय अचानक तेज आवाज हुई और ट्रेन झटके के साथ रुक गई। इस बीच रेलवे ने हावड़ा-खड़गपुर मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी है।

यह हादसा हावड़ा-खड़गपुर रेल मार्ग पर हुआ. ट्रेन में बड़ी संख्या में यात्री सफर कर रहे थे। मौके पर पहुंची आरपीएफ, पुलिस और आपातकालीन सेवाओं की टीम ने राहत कार्य शुरू कर यात्रियों को धीरे-धीरे सुरक्षित निकाल रहे है। कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। साउथ ईस्टर्न रेलवे ने हद के संबंध में बुलेटिन भी जारी किया।

 

  • Related Posts

    छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे कल 27 से पूजनीय सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत

      रायपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूजनीय सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत 27 से 31 दिसंबर तक रायपुर प्रवास पर रहेंगे। पूजनीय सरसंघचालक जी का यह संगठनात्मक प्रवास है। इस दौरान…

    प्रधानमंत्री मोदी 27 दिसंबर को 58 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्डों के ई-वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे

    स्वामित्व योजना 2 करोड़ संपत्ति कार्ड के मील के पत्थर को पार करेगी; इससे 50 हजार गांवों को लाभ होगा और संपत्ति अधिकारों को बढ़ावा मिलेगा नई दिल्ली . प्रधानमंत्री…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *