रायपुर । भारत सरकार ने रायपुर शहर को किया पुरस्कृत, केन्द्रीय शहरी विकास मन्त्री से राज्य के उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास, रायपुर के महापौर, आयुक्त ने प्राप्त किया पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार में राज्य में सबसे स्वच्छ शहर का तमगा रायपुर के नाम रहा है. गारबेज फ्री सर्टिफिकेशन में 5 स्टार पाने वाले पूरे भारत के 10 शहरों में से एक शहर रायपुर बन गया है. छत्तीसगढ़ राज्य की पहली वाटर प्लस सिटी बनने का गौरव रायपुर शहर ने अर्जित किया है. सम्पूर्ण भारत के 1 लाख से ज्यादा जनसंख्या वाले 446 शहरों में रायपुर शहर को 12 वां रैंक मिला है, जबकि 10 लाख से ज्यादा जनसंख्या वाले शहरों में रायपुर शहर का पिछले वर्ष का 11 वां रैंक यथावत रहा है. केवल एक अंक से टॉप 10 से रायपुर शहर चुका है. वर्ष 2023 की स्वच्छता सर्वेक्षण की रैकिंग में रायपुर शहर को प्राप्त कुल अंक 8540.20 प्राप्त हुए हैँ, जबकि 11 वीं रैकिंग प्राप्त करने वाले चंडीगढ़ शहर को कुल 8541.10 अंक प्राप्त हुए हैँ. आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में 5 स्टार रैकिंग एवं वाटर प्लस सिटी के लिये रायपुर शहर को भारत सरकार के केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा मंच पर पुरस्कृत किया गया. केन्द्रीय शहरी विकास मन्त्री हरदीप सिंह पुरी से रायपुर शहर के वाटर प्लस सिटी एवं 5 स्टार रैकिंग हेतु पुरस्कार प्रदेश के उप मुख्यमन्त्री नगरीय प्रशासन एवं विभाग अरुण साव ने रायपुर नगर पालिक निगम के महापौर एजाज ढेबर, आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा सहित अपर आयुक्त श्री अभिषेक अग्रवाल की उपस्थिति में प्राप्त किया. केन्द्रीय शहरी विकास मन्त्री एवं उपमुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने 5 स्टार रैकिंग एवं वाटर प्लस सिटी बनने पर महापौर श्री एजाज ढेबर, आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा सहित रायपुर नगर पालिक निगम के डाभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों सहित रायपुर शहर के समस्त निवासियों को हार्दिक बधाई दी है. यहाँ यह विशेष उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में भारत सरकार के केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा करवाये गये राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण में
रायपुर शहर को 5 स्टार हेतु 1175 अंक, वाटर प्लस हेतु 1125 अंक, स्वच्छ सर्वेक्षण हेतु 6240.20 अंक इस प्रकार कुल 8540.20 अंक प्राप्त हुए हैँ।