रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपने नौ वर्षीय बेटे और छह साल की बेटी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर ने कहा कि घटना धरसिनवा थाना क्षेत्र के देवरी गांव में हुई.
उन्होंने कहा, ”रामेश्वर साहू (30) ने आत्महत्या करने से पहले अपने बच्चों अमित (9) और रागिनी (6) की कथित तौर पर हत्या कर दी. शव क्षत-विक्षत हो चुके हैं और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.” अतिरिक्त एसपी ने कहा कि शवों की स्थिति को देखते हुए लगता है कि घटना तीन दिन पहले हुई होगी.