– स्वस्थ व्यक्ति करें स्वैच्छिक रक्तदान
राजनांदगांव 20 जून 2024। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर शासकीय मेडिकल कॉलेज संबद्ध चिकित्सालय के ब्ल्ड सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ अधिष्ठाता डॉ. रेणुका गहिने एवं पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रतिमा कुजूर द्वारा किया गया। अधिष्ठाता डॉ. रेणुका गहिने ने कहा कि सभी स्वस्थ व्यक्तियों को वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिये। जिससे सिकलिंग, थैलेसिमिया, डिलीवरी एवं आपातकालीन स्थितियों में ब्लड की जरूरत वाले मरीजों को मदद मिले सके। उन्होंने ब्लड की पूर्ति के लिए सभी स्वस्थ व्यक्तियों से स्वैच्छिक रक्तदान की अपील की। पैथोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रतिमा कुजूर ने बताया कि ब्लड सेंटर में पिछले वर्ष 5100 यूनिट ब्लड कलेक्शन हुआ है। जिसमें 2500 यूनिट स्वैच्छिक रक्तदाताओं से प्राप्त किया गया। ब्लड सेंटर द्वारा लगभग 65 प्रतिशत ब्लड यूनिट बिना डोनर के मरीजों को दिया गया, जो राज्य के अन्य शासकीय ब्लड सेंटर की तुलना में सर्वाधिक है। डॉ. ज्योति चौधरी ने रक्तदान से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रक्तदान से हार्ट अटैक की संभावना कम होती है, वजन नियंत्रित रहता है। शिविर में ब्लड सेंटर इंचार्ज डॉ. चंद्रशेखर इंदौरिया, डॉ. पवन जेठानी, डॉ. निकिता पारख, डॉ. रिंकू सिंग, टेक्नीशियन इंचार्ज श्री चुमेश साहू, श्री जुगेश कुमार टेकाम, स्टॉफ नर्स ममता साहू एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित थे।
मेडिकल कॉलेज ब्लड सेंटर इंचार्ज और स्टॉफ बने मिसाल
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज ब्लड सेंटर इंचार्ज डॉ. चंद्रशेखर इंदौरिया ने अपना 31वां रक्तदान किया। वह लगातार मेडिकल स्टूडेन्ट और आम जनता को रक्तदान के लिए प्रेरित करते रहते हैं। ब्लड सेंटर स्टॉफ प्रतीक देवांगन 45 बार रक्तदान कर चुके हैं। स्टॉफ के बीटीओ डॉ. जलज गौतम, डॉ. रिंकु सिंग, डॉ. विवेक राठिया, टेक्नीशियन कमलेश कुमार निषाद, जुगेश कुमार टेकाम, मोरध्वज साहू लगातार रक्तदान करते रहते हैं। ब्लड सेंटर स्टॉफ मरीजों की सेवा और रक्तदान जागरूकता हेतु समर्पित हैं।
देश को आजादी दिलाने में जनजातीय समाज के वीर सपूतों का अमूल्य योगदान: मुख्यमंत्री साय
*मुख्यमंत्री श्री साय शामिल हुए छत्तीसगढ़ नागवंशी समाज के गौरव दिवस महासम्मेलन में* रायपुर 26 दिसम्बर 2024/हमारा देश और समाज हमेशा प्रगतिशील सोच के साथ आगे बढ़ेे, समाज की…